Home > मनोरंजन > बॉलीवुड > पल्लू हटाया, ब्लाउज पर पानी गिराया…एक्ट्रेस ने पार की अश्लीलता की सारी हदें, वायरल हुआ इंटीमेट Video

पल्लू हटाया, ब्लाउज पर पानी गिराया…एक्ट्रेस ने पार की अश्लीलता की सारी हदें, वायरल हुआ इंटीमेट Video

Bhojpuri Hot Video: भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे का एक वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें एक्ट्रेस हॉट और सेक्सी रोमांस करती दिखाई दे रही हैं.

By: Prachi Tandon | Published: September 13, 2025 3:36:19 PM IST



Bhojpuri Bold Song: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की बात की जाए और आम्रपाली दुबे (Aamrapali Dubey) का नाम न आए ऐसा मुश्किल ही है. जी हां, आम्रपाली दुबे इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार हैं. आम्रपाली की जब भी कोई नई फिल्म या म्यूजिक वीडियो आता है तो फैंस उनपर खूब प्यार बरसाते हैं. इतना ही नहीं, आम्रपाली दुबे की सोशल मीडिया पर भी तगड़ी फैन फॉलोइंग है. यही वजह है कि जब भी उनका कोई वीडियो या फोटो सामने आती है तो मिनटों में वायरल हो जाती है. हाल में भी एक्ट्रेस का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है और सोशल मीडिया पर बार-बार देखा जा रहा है. 

आम्रपाली दुबे ने पार की सारी हदें!

भोजपुरी की टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार आम्रपाली दुबे (Aamrapali Dubey Song) और निरहुआ का एक पुराना भोजपुरी गाना इंटरनेट पर बार-बार देखा जा रहा है. इस गाने में आम्रपाली दुबे का हद से ज्यादा बोल्ड और सेक्सी अंदाज देखने को मिल रहा है. वीडियो में वह निरहुआ (Nirahua) के साथ कमरे में नजर आ रही हैं और सुहागरात का नजारा चल रहा है, जिसमे भोजपुरी एक्ट्रेस हदें पार करती नजर आ रही हैं.  

यह वीडियो और कोई नहीं बल्कि आम्रपाली दुबे (Aamrapali Dubey Video) और निरहुआ का गाना जवानी भईल आग का है. इस वीडियो की शुरुआत होती है जब निरहुआ कमरे में दाखिल होते हैं और आम्रपाली उन्हें अपनी अदाओं से रिझाने की कोशिश करती हैं. आम्रपाली इसके लिए कभी निरहुआ की गोद में बैठती हैं तो कभी उन्हें अपने सीने से लगा लेती हैं. 

आम्रपाली दुबे और निरहुआ का गाना हो रहा वायरल

भोजपुरी गाने (Bhojpuri Song) जवानी भईल आग में आम्रपाली दुबे जब अपनी साड़ी का पल्लू हटाती हैं और ब्लाउज पर पानी गिराकर निरहुआ के पास बिस्तर पर जाती हैं, तो यह देख हर कोई पानी-पानी हो जाता है. आम्रपाली और निरहुआ का यह गाना नया नहीं है, बल्कि लगभग 3 साल पहले यह आया था. लेकिन, आज भी लोगों की पसंद बना हुआ है और इसे रिपीट पर देखा जाता है. 

आम्रपाली और निरहुआ की जोड़ी आती है फैंस को पसंद

आम्रपाली दुबे और निरहुआ (Aamrapali Dubey and Nirahua Movies) जब-जब स्क्रीन पर आते हैं तो फैंस खुश हो जाते हैं. यही वजह है कि निरहुआ और आम्रपाली ने एक या दो नहीं, बल्कि कई फिल्मों  और म्यूजिक वीडियोज में एक साथ काम किया है. निरहुआ हिंदूस्तानी, निरहुआ रिक्शेवाला, पटना से पाकिस्तान, निरहुआ चलह ससुराल, लल्लू की लैला, निरहुआ चहल लंदन, सिपाही, राम लखन, दुल्हा हिंदुस्तानी जैसी अनेकों फिल्मों में काम किया है.  

Advertisement