Home > लाइफस्टाइल > ये पावरफुल बीज बनाएंगे बॉडी को स्टील जैसी और मिलेगी घोड़े जैसी ताकत

ये पावरफुल बीज बनाएंगे बॉडी को स्टील जैसी और मिलेगी घोड़े जैसी ताकत

Seeds for Men’s Health: बीजों को अक्सर लोग हल्के में ले लेते हैं, लेकिन सच यह है कि ये छोटे-से दिखने वाले सीड्स पोषक तत्वों का खजाना होते हैं. इन बीजों को अपनी लाइफस्टाइल में शामिल करना, पुरुषों की सेहत और मर्दाना ताकत को लंबे समय तक बरकरार रखने का एक आसान और प्राकृतिक उपाय है.

By: Shivashakti Narayan Singh | Last Updated: September 12, 2025 10:33:21 PM IST



Seeds for Men’s Health: आजकल की भागदौड़ भरी लाइफ़स्टाइल में हेल्दी डाइट को बनाए रखना बेहद ज़रूरी है. ऐसे में छोटे-से दिखने वाले सीड्स (Seeds) हमारी सेहत के लिए किसी सुपरफूड से कम नहीं हैं. चिया सीड्स, कद्दू के बीज, तिल और अलसी के बीज पोषण से भरपूर होते हैं. इनमें मोनो और पॉली-अनसैचुरेटेड फैट्स, फाइबर, प्रोटीन, एंटीऑक्सीडेंट्स और रूरी विटामिन्स पाए जाते हैं, जो शरीर को मजबूती देते हैं. जो लोग नियमित रूप से वर्कआउट करते हैं या मसल्स को स्ट्रॉन्ग बनाए रखना चाहते हैं, उनके लिए इनका सेवन बेहद फायदेमंद होता है। यह न सिर्फ एनर्जी और स्टैमिना बढ़ाते हैं बल्कि शरीर की कमजोरी को भी दूर करते हैं.

आइए जानते हैं कुछ बीज के बारे में…..

पुरुषों के लिए अलसी के बीज (Flax Seeds) के फायदे

अलसी के बीज (Flax seeds) को पुरुषों के लिए सुपरफूड कहा जा सकता है, क्योंकि इसमें मौजूद पोषक तत्व न केवल शरीर को स्वस्थ रखते हैं, बल्कि लंबे समय तक ऊर्जा और शक्ति भी प्रदान करते हैं. इसमें ओमेगा-3 फैटी एसिड, खासकर अल्फा-लिनोलेनिक एसिड (ALA), हृदय को स्वस्थ रखने में मदद करता है. नियमित सेवन से ब्लड प्रेशर संतुलित रहता है और खराब कोलेस्ट्रॉल (LDL) कम होता है, जिससे हार्ट डिजीज का खतरा घटता है.इसके अलावा अलसी के बीज में मैग्नीशियम, मैंगनीज और थियामिन पाए जाते हैं, जो मेटाबॉलिज्म को तेज करने और नर्वस सिस्टम को मजबूत बनाने में मददगार होते हैं.

सूरजमुखी के बीज (Sunflower Seeds)

सूरजमुखी के बीज पुरुषों के लिए एक बेहतरीन स्नैक हैं क्योंकि इनमें प्रोटीन, विटामिन E और हेल्दी फैट्स भरपूर होते हैं। ये शरीर में सूजन (inflammation) को कम करते हैं और हृदय को मजबूत बनाते हैं। नियमित सेवन से स्पर्म क्वालिटी और संख्या दोनों बेहतर होती है। साथ ही इनमें मौजूद मैग्नीशियम और सेलेनियम तनाव को कम कर मूड को बेहतर बनाते हैं।

चिया सीड्स (Chia Seeds)

चिया सीड्स छोटे जरूर होते हैं लेकिन पोषण से भरे हुए हैं। इनमें ओमेगा-3 फैटी एसिड और फाइबर भरपूर होता है, जो पाचन को दुरुस्त रखता है और लंबे समय तक एनर्जी देता है। ये बीज सूजन को कम करने, ब्लड शुगर को कंट्रोल करने और दिल को स्वस्थ रखने में मदद करते हैं। पुरुषों के लिए यह खासकर स्टैमिना और एनर्जी लेवल बढ़ाने में कारगर है।

कद्दू के बीज (Pumpkin Seeds)

कद्दू के बीज हेल्दी फैट्स, जिंक और मैग्नीशियम से भरपूर होते हैं। जिंक पुरुषों की प्रजनन क्षमता (fertility) और टेस्टोस्टेरोन लेवल को सपोर्ट करता है, जिससे स्पर्म हेल्थ बेहतर होती है। ये ब्लैडर और यूरिनरी सिस्टम के लिए भी फायदेमंद हैं। दिल और किडनी की सेहत को बनाए रखने में भी ये मददगार साबित होते हैं।

Disclaimer : प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. inkhabar इसकी पुष्टि नहीं करता है.

Advertisement