Husband Wife Dispute: आमतौर पर शादी के बाद पति-पत्नी के बीच अलग-अलग चीजों को लेकर लड़ाई होना आम बात है. लेकिन उत्तर प्रदेश के अमरोहा से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने सभी को हिलाकर रख दिया है। असल में यहां पर रीना नाम की लड़की की शादी 10 महीने पहले निगम नाम के लड़के के साथ हुई थी.
एक दिन दोनों के बीच मुर्गा बनाने को लेकर बहस हो गई. पति ने घर पर मुर्गा पकाने की बात कही, जो रीना को पसंद नहीं आया और गुस्से में उसने ऐसा कदम उठाया, जिसे सुनने के बाद आपका भी दिल दहल जाएगा.
पति के मुर्गा बनाने पर आग बबूला हुई पत्नी
10 महीने पहले हुई रीना और निगम की शादी में सब ठीक चल रहा था. लेकिन मुर्गा बनाने को लेकर 20 अगस्त 2025 की रात को दोनों के बीच झगड़ा हुआ. निगम जहां एक तरफ घर में मुर्गा बनाने पर अड़ा हुआ था, तो वहीं पर रीना उसे ये करने से मना कर रही थी. आखिर में निगम ने घर में ही मुर्गा पकाया. इससे रीना को इतना गुस्सा आया की उसने खुद को फांसी लगा ली.
ससुराल वालों ने गंगा नदी में बहाया शव
इस खबर को सुनकर सभी के होश उड़े हुए हैं. लेकिन इससे भी ज्यादा हैरान करने वाली ये है कि पुलिस से बचने के लिए रीना के ससुराल वालों ने उसका शव कपड़े में लपेटकर गांव के सामने बह रही गंगा नदी में बहा दिया.
इस काम को इतनी सावधानी से अंजाम दिया गया कि किसी को कानों-कान खबर नहीं लगी. खुद पर शक न हो इसके लिए निगम ने पुलिस में रीना की गुमशुदगी की शिकायत भी दर्ज कराई.
रीना के परिवार को हुआ पति पर शक
निगम का प्लान तो अच्छा था लेकिन ज्यादा समय तक चल नहीं पाया. रीना के मायके वालों को निगम पर शक हुआ उसके बाद उनकी शिकायत पर पुलिस ने निगम से सख्ती से पूछताछ की और आखिर में निगम के मुंह से सच बाहर आ गया.
इसके बाद पुलिस ने एक्शन लेते हुए निगम और उसके परिवार वालों पर दहेज हत्या का मामला दर्ज किया गया है. फिलहाल पुलिस रीना के शव की तलाश कर रही है. लेकिन घंटों की तलाश के बाद भी उन्हें सफलता नहीं मिली.
Gujarat News: आखिर कैसे ‘जानवर’ बन गया 17 साल का लड़का? करतूत सामने आई तो जज साहब भी चौंक गए