Home > लाइफस्टाइल > Diabetes है कंट्रोल से बाहर? ये सब्जियां करेंगी चमत्कार

Diabetes है कंट्रोल से बाहर? ये सब्जियां करेंगी चमत्कार

डायबिटीज के मरीज अपनी ऊर्जा को बनाए रखने के लिए पर सब्ज़ियों का सेवन इसमें बेहद मददगार साबित होता है. सब्ज़ियां न केवल कम कैलोरी और उच्च फाइबर से भरपूर होती हैं, बल्कि इनमें कई आवश्यक विटामिन और खनिज भी पाए जाते हैं, जो ब्लड शुगर को संतुलित रखने में मदद करते हैं.

By: Komal Kumari | Published: September 12, 2025 2:06:23 PM IST



डायबिटीज आज की सबसे सामान्य स्वास्थ्य समस्याओं में से एक है, जो लाखों लोगों को प्रभावित करती है. यह स्थिति शरीर में ब्लड शुगर के स्तर को असंतुलित कर देती है, जिससे कई तरह की दिक्कतें पैदा हो सकती हैं. लेकिन एक अच्छी बात यह है कि सही जीवनशैली और संतुलित आहार से डायबिटीज को काफी हद तक नियंत्रित किया जा सकता है. खासतौर पर सब्ज़ियों का सेवन इसमें बेहद मददगार साबित होता है. सब्ज़ियां न केवल कम कैलोरी और उच्च फाइबर से भरपूर होती हैं,तो चलिए जानते है कौन-कौन सी सब्जियां और कैसे डायबिटीज को नियंत्रित करने में लाभकारी हैं.

 करेला प्राकृतिक ब्लड शुगर नियंत्रक

करेला डायबिटीज के मरीजों के लिए किसी औषधि से कम नहीं माना जाता. इसमें मौजूद पॉलीपेप्टाइड-P नामक यौगिक इंसुलिन जैसा कार्य करता है और ब्लड शुगर को नियंत्रित करने में मदद करता है. इसके अलावा करेला शरीर से विषैले तत्वों को बाहर निकालता है और मेटाबॉलिज़्म को बेहतर करता है. हालांकि इसका स्वाद कड़वा होता है, लेकिन जूस या सब्ज़ी के रूप में नियमित सेवन से डायबिटीज़ रोगियों को लंबे समय तक फायदा मिलता है.

 

पालक फाइबर और आयरन से भरपूर

पालक में भरपूर फाइबर पाया जाता है, जो भोजन के बाद शुगर स्तर को तेजी से बढ़ने से रोकता है. इसमें मौजूद आयरन, कैल्शियम और मैग्नीशियम शरीर की ऊर्जा बनाए रखते हैं और ब्लड सर्कुलेशन को भी बेहतर करते हैं. पालक में कैलोरी बेहद कम होती है, इसलिए यह वजन नियंत्रित रखने में मददगार है. डायबिटीज़ रोगियों के लिए उबली या हल्की भुनी हुई पालक का सेवन आदर्श विकल्प है.

 

भिंडी इंसुलिन संवेदनशीलता में सहायक

भिंडी में पाया जाने वाला घुलनशील फाइबर ब्लड शुगर को नियंत्रित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. इसके सेवन से शरीर की इंसुलिन संवेदनशीलता बढ़ती है और ब्लड शुगर का स्तर संतुलित रहता है. भिंडी पचने में हल्की और पोषक तत्वों से भरपूर होती है. इसे सब्ज़ी, सूप या उबालकर खाने से डायबिटीज़ के मरीजों को काफी लाभ मिलता है.

 

 मेथी के पत्ते  प्राकृतिक दवा

मेथी के पत्तों में फाइबर और कई तरह के पौष्टिक तत्व होते हैं, जो ब्लड शुगर को कम करने में मदद करते हैं. नियमित रूप से मेथी की सब्ज़ी या पराठे का सेवन करने से शरीर में ग्लूकोज का अवशोषण धीरे-धीरे होता है. इसके अलावा यह पाचन तंत्र को भी मजबूत बनाता है. डायबिटीज के मरीजों के लिए मेथी के पत्ते एक सस्ती और आसान प्राकृतिक दवा की तरह काम करते हैं.

Advertisement