Kapil Sharma In Trouble: फेमस कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा फिर मुसीबतों में घिरे नजर आ रहा है, क्योंकि उन्हें और उनकी टीम को चेतावनी दी गई है. कपिल शर्मा शो में मुंबई को बॉम्बे बोलने पर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) ने आपत्ति जताई और चेतावनी दी है. महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने सभी बॉलीवुड और टीवी स्टार्स से अनुरोध किया है कि वो आधिकारिक शहर ‘मुंबई’ और उसके नाम का सम्मान करें.
इस वजह से कपिल शर्मा पड़े मुसीबत में
दरअसल, 1995 में ही महाराष्ट्र सरकार और 1996 में केंद्र सरकार द्वारा बॉम्बे का नाम आधिकारिक रूप से मुंबई कर दिया गया था, लेकिन इसके बाद भी कपिल शर्मा (Kapil Sharma) अपने फेमस कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) में अभी भी मुंबई को बॉम्बे कहा जाता है, जिसकी वजह से अब महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) ने आपत्ति जताई और एमएनएस के नेता अमेय खोपकर (Ameya Khopkar) ने कहा है कि बॉलीवुड के साथ-साथ अन्य जगहों पर मुंबई को सम्मान दिया जाए और शहर का नाम सही लिया जाए
#BombaytoMumbai
बॉम्बेचे मुंबई अधिकृत नामकरण होऊन ३० वर्षे झाली तरी अजूनही बॉलिवूड मधील कपिल शर्मा शो यात सेलिब्रिटी गेस्ट, दिल्लीस्थित राज्यसभा खासदार, शो अँकर आणि अनेक हिंदी चित्रपटात सर्रास बॉम्बे हा उल्लेख होत आहे. १९९५ महाराष्ट्र शासन व १९९६ मध्ये केंद्र शासनाची अधिकृत… pic.twitter.com/KKa7TazDJ0— Ameya Khopkar (@MNSAmeyaKhopkar) September 11, 2025
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने दी कपिल शर्मा को चेतावनी
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने आपत्ति जताते हुए कहा कई सितारे, राजनेता और शो होस्ट अभी भी मुंबई के लिए उसके पुराने नाम बॉम्बे का इस्तेमाल करते हैं, जो सही नहीं है. उन्होंने इस बारे में सतर्क रहना चाहिए. अमेय खोपकर ने इस मामले में हुमा कुरैशी, साकिब सलीम, शिल्पा शेट्टी, शमिता शेट्टी वाले एपिसोड का एक क्लिप शेयर करते हुए अपनी बात कही. इस वायरल वीडियो क्लिप में हुमा अपनी मुंबई आने की जर्नी शेयर करते हुए शहर को बॉम्बे कह रही हैं.
एमएनएस के नेता अमेय खोपकर ने शेयर किया पोस्ट
एमएनएस के नेता अमेय खोपकर (Ameya Khopkar) ने X पर एक पोस्ट भी शेयर किया है, जिसमें लिखा- बॉम्बे का नाम अधिकारिक रूप से मुंबई रखे जाने के 30 साल बाद भी, कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) में आए सेलिब्रिटी, दिल्ली आधारित राज्यसभा सांसद, शो के एंकर और कई हिंदी फिल्मों द्वारा बॉम्बे का उल्लेख किया जा रहा है और फिर भी, ये अनुरोध है कि मुंबई के नाम का सम्मान करें.