Home > दिल्ली > Thar Accident CCTV Video: रस्म करने के चक्कर में पहली मंज़िल से कुदा दी 17 लाख की कार, वीडियो हुआ वायरल

Thar Accident CCTV Video: रस्म करने के चक्कर में पहली मंज़िल से कुदा दी 17 लाख की कार, वीडियो हुआ वायरल

Delhi Accident: दिल्ली के निर्माण विहार के एक शोरूम में कार के टायर से नींबू निचोड़ने के चक्कर में एक महिला ने पहली मंज़िल से कार फंदा दी. सोशल मीडिया पर वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है.

By: Sharim ansari | Last Updated: September 10, 2025 8:58:03 PM IST



Delhi Thar Accident: 29 वर्षीय मानी पवार के लिए, बिल्कुल नई महिंद्रा थार खरीदने की खुशी का ठिकाना नहीं था. इसे सड़क पर उतारने से पहले, उन्होंने शोरूम के अंदर एक पारंपरिक रस्म करने का फैसला किया. ये रस्म से कार के तैयार से नींबू निचोड़ने की थी. लेकिन पवार ने गलती से एक्सीलेटर दबा दिया, जिससे कार शोरूम की पहली मंजिल से उछल गई. दिल्ली से मिली खबरों के मुताबिक, यह घटना सोमवार शाम को हुई थी.

क्या था मामला ?

सोमवार शाम, मानी पवार दिल्ली के निर्माण विहार में मौजूद महिंद्रा शोरूम गईं थीं अपनी 27 लाख की थार की डिलीवरी लेने. कार निकालने से पहले पवार ने शोरूम में एक पूजा और रस्म करने का फैसला लिया. पहली मंज़िल पर खड़ी थार के पहिये के पास एक नींबू रखा गया. पवार को कार धीरे-धीरे चलाना था, जब नींबू कार के टायर के नीचे आ गया तब उन्होंने गलती से एक्सीलेटर दबा दिया.

पवार और शोरूम का एक कर्मचारी विकास कार में बैठे थे, कार शीशा तोड़ते हुए दुकान से बाहर लुढ़ककर फुटपाथ पर जा गिरी. दुर्घटना के बाद के एक वीडियो में कार शोरूम के नीचे सड़क पर पलटी हुई दिखाई दे रही है. दोनों को पास के मलिक अस्पताल ले जाया गया. इलाज के बाद दोनों को छुट्टी दे दी गई.

सोमवार शाम करीब 6.08 बजे, गाजियाबाद के इंदिरापुरम की रहने वाली मानी पवार का मेडिको-लीगल केस (MLC) निर्माण विहार स्थित मलिक अस्पताल से प्राप्त हुआ. पुलिस उपायुक्त (पूर्व) अभिषेक धानिया ने बताया, “पूछताछ करने पर पता चला कि मानी और उनके पति प्रदीप ने निर्माण विहार स्थित महिंद्रा शोरूम से थार रॉक्स (Thar Rox) कार खरीदी थी.” धानिया ने बताया कि कोई भी घायल नहीं हुआ है और किसी से कोई शिकायत नहीं मिली है.

घटना से पता चलता है कि ऐसी जगहों पर बड़ी ही सावधानी से काम लेना चाहिए फिर चाहे वो कोई पारंपरिक रस्म ही क्यों न हो.

घर के नजदीक आ जाए बाढ़ का पानी तो क्या करें? दिल्ली वाले ध्यान दें, बेहद काम आएगी ये खबर

Advertisement