Home > मनोरंजन > बॉलीवुड > इमरान हाशमी के साथ ‘अवारा’ बनेगी यह हसीना, Awarapan 2 पर अब तक का सबसे बड़ा अपडेट!

इमरान हाशमी के साथ ‘अवारा’ बनेगी यह हसीना, Awarapan 2 पर अब तक का सबसे बड़ा अपडेट!

अवारापन 2 को लेकर अब तक का सबसे बड़ा अपडेट सामने आया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म में इमरान हाशमी के अपोजिट दिशा पाटनी लीड रोल में नजर आ सकती हैं।

By: Prachi Tandon | Published: September 10, 2025 10:00:30 AM IST



Awarapan 2 Actress: बॉलीवुड की इस साल की सबसे एक्साइटिंग अनाउंसमेंट और मच अवेटेड फिल्मों की लिस्ट में अवारापन 2 का नाम जुड़ गया है। जब से फिल्म की अनाउंसमेंट हुई है तब से लोग यह जानने के लिए बैचेन हैं कि इस बार इमरान हाशमी के साथ कौन-सी हसीना लीड रोल में दिखाई देने वाली हैं। इन्हीं सब के बीच अब खबर सामने आ रही है कि मेकर्स ने अवारापन 2 के लिए बी टाउन की फेमस एक्ट्रेस को कंफर्म कर लिया है, जो फिल्म में इमरान हाशमी के साथ रोमांस करती दिखाई देंगी।

अवारापन 2 में हुई किस एक्ट्रेस की एंट्री?

पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, विक्रम भट्ट के डायरेक्शन में बन रही फिल्म अवारापन 2 में इमरान हाशमी के अपोजिट दिशा पाटनी नजर आ सकती हैं। अवारापन 2 में इमरान के साथ दिशा पाटनी के रोमांस की खबरें सुनकर फैंस की एक्साइटमेंट फिल्म के लिए और बढ़ गई हैं। हालांकि, मेकर्स की तरफ से दिशा पाटनी की कास्टिंग को लेकर अभी तक कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं दिया गया है। लेकिन, ऐसा कहा जा रहा है कि अवारापन 2 के मेकर्स जल्द ही दिशा पाटनी की फिल्म में एंट्री की अनाउंसमेंट कर सकते हैं। 

कब शुरू होगी अवारापन 2 की शूटिंग? 

रिपोर्ट के मुताबिक, अवारापन 2 की शूटिंग सितंबर के आखिरी या अक्तूबर के पहले हफ्ते से शुरू हो सकती है। वहीं, ऐसा कहा जा रहा है कि टीम फिल्म की शूटिंग जनवरी तक खत्म करने का प्लान कर रही है। जिससे फिल्म की रिलीज डेट टालनी न पड़े।

कब रिलीज होगी अवारापन 2?

साल 2025 के मार्च महीने में अवारापन 2 के मेकर्स ने फिल्म का अनाउंसमेंट किया था। अनाउंसमेंट में एक प्रोमो वीडियो शेयर किया गया था और बताया गया था कि फिल्म 2026 के अप्रैल में दस्तक देगी। हालांकि, फिल्म अनाउंसमेंट के बाद से मेकर्स या इमरान हाशमी की तरफ से फिल्म को लेकर किसी तरह का स्टेटमेंट नहीं दिया गया है। बता दें, अवारापन फिल्म 19 साल पहले 2007 में रिलीज हुई थी।

अवारापन के पहले पार्ट में इमरान हाशमी के साथ श्रिया सरन नजर आई थीं। फिल्म की कहानी इतने जबरदस्त ट्विस्ट और खूबसूरत गानों से भरी थी कि इसे लोगों ने खूब पसंद किया था। आज भी अवारापन के गाने सुने और पसंद किए जाते हैं। यही वजह है कि फिल्म के सीक्वल यानी अवारापन 2 को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त एक्साइटमेंट है। 

Advertisement