252
Big Boss 19: शो की शुरुआत से ही कुनीका और तन्या की जोड़ी काफी अच्छी दिखीं है, लेकिन हाल में दोने के बीच रिश्ते बिगड़ते नजर आ रहे हैं। हाल ही के एपिसोड में देखा गया कि कुनीका अब तन्या के लिए कड़े शब्दों का इस्तेमाल करती नजर आ रही हैं।
पूरे वीडियो में यह भी देखा गया कि तन्या, कुनीका को ‘सासू मां’ कहती नजर आईं। इसी एपिसोड के बाद से दोनों के बीच मनमुटाव साफ दिखाई देने लगा। अब दर्शक जानना चाहते हैं कि ये सब सच में हो रहा है या फिर सिर्फ गेम का हिस्सा है।”