Shefali Jariwala father Birthday: कभी-कभी रिश्तों की गहराई शब्दों में नहीं, बल्कि छोटे-छोटे पलों में नजर आती है। हाल ही में सोशल मीडिया पर सामने आए एक वीडियो ने यही साबित किया। इस वीडियो में अभिनेता पाराग त्यागी (Parag Tyagi) ने अपने जीवन का ऐसा पहलू दिखाया जिसने फैंस को भावुक कर दिया।
दरअसल, यह वीडियो शेफाली जरीवाला (Shefali Jariwala) के पिता के जन्मदिन से जुड़ा है। शेफाली के अचानक निधन के बाद से ही पूरा परिवार सदमे में है, लेकिन इस मौके पर पराग ने एक बेहद खास अंदाज में उन्हें याद किया। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक भावुक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें पुरानी तस्वीरों और यादों का खूबसूरत कोलाज था। वीडियो के साथ पराग ने लिखा, “Happy birthday Dad from your Shefu… I am always with you Dad. Love you Dad so much.”
अमाल मलिक पर बरपा Salman Khan का कहर, सिंगर के भाई ने इस तरह दिया साथ
यहां देखें वीडियो
इस पोस्ट की सबसे खास बात यह रही कि इसमें एक फोटो ऐसी भी थी जिसमें शफाली के पिता पराग के सीने पर बने उस टैटू को किस करते नजर आ रहे थे, जिसमें शेफाली का चेहरा बना हुआ है। यह तस्वीर रिश्तों की गहराई और परिवार के आपसी लगाव को बयां करती है।
बिना ब्रा Urfi Javed आईं कैमरा के सामने, हाथ रखकर छिपाया ‘वो’
शेफाली के नाम का फाउंडेशन
गौरतलब है कि 27 जून 2025 को शेफाली का अचानक निधन हो गया था। इस गमगीन घटना के बाद पराग ने न सिर्फ अपनी पत्नी की यादों को जिंदा रखा, बल्कि उनके नाम से ‘Shefali Jariwala Rise Foundation’ की भी शुरुआत की। उन्होंने ऐलान किया है कि सोशल मीडिया से होने वाली किसी भी आय को इस फाउंडेशन में लगाया जाएगा। वीडियो सामने आते ही फैंस भावुक हो गए और कमेंट सेक्शन में पराग को ढेर सारा प्यार और हौसला दिया।