Salman Khan Slams farhana Bhatt: बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) का यह वीकेंड का वार (Weekend Ka Vaar) प्रोमो एक बार फिर मेकर्स ने ड्रामा और इमोशन से भरपूर रखा है। सलमान खान (Salman Khan) के सामने इस बार फरहाना भट्ट (Farhana Bhatt) का रवैया खल गया और उन्होंने तुरंत उनकी क्लास लगाई। वीकेंड का वार हमेशा से ही घरवालों को जमीन पर लाने का मौका होता है, और इस बार सलमान ने फरहाना की दो कौड़ी की औरत वाले कमेंट पर निशाना साधा।
सलमान ने सीधे सवाल किया, “फरहाना, किसी भी एंगल से आप Peace Activist लगती हैं? आपका ईगो इतना बड़ा है कि खुद को क्या समझती हैं?” उनके शब्दों की तीखी धार ने घर में ठहराव ला दिया। इसके बाद उन्होंने फरहाना की उस टिप्पणी पर हमला बोला, जहां उसने नीलम गिरी को ‘दो कौड़ी की’ कहा था। सलमान ने कहा, “नीलम क्यों डिजर्व करती हैं दो कौड़ी की कहलाना? आप एक औरत हैं और आप ये बात दूसरी औरत के बारे में कह रही हैं?” इस सवाल ने फरहाना को लगभग बोलती बंद करने पर मजबूर कर दिया।
यहां देखें प्रोमो क्लिप
फरहाना पर फूटेगा सलमान का गुस्सा
फरहाना ने बचाव में कहा कि वह उस वक्त बेहद गुस्से में थीं लेकिन सलमान ने उसकी इस पैरवी को खारिज करते हुए कहा, “क्या मैं आपको गुस्सा दिला दूं? आप समझ ही नहीं रहीं कि आप कितनी गलत हो गई हैं। यह घर में इतनी बातें करने के बाद अब तक बनी हुई हो, यह बड़ा ही अनफेयर होगा।”
धमाकेदार होगा वीकेंड का वार
इस प्रोमो ने बिग बॉस की उंगलियां कैंची की तरह चलाते हुए पूरी घर की नैरेटिव बदल दी। सलमान का यह ताजा फ्लैशअप दर्शकों को सोचने पर मजबूर कर रहा है क्या फरहाना की गुस्से में कही गई बातें उसके लिए भारी पड़ेंगी, और क्या घर में नीलम जैसे कंटेस्टेंट्स की रक्षा का रुख भी बदलेगा? इस बार वीकेंड का वार देखने लायक रहेगा!