Janhvi Kapoor About Orry: बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) और सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) की फिल्म परम सुंदरी सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है। जाह्नवी कपूर की ये फिल्म दर्शकों को काफी ज्यादा पसंद आ रही है। फिल्म ने पहले दिन अच्छा-खासा कलेक्शन किया है। आने वाले दिनों मेकर्स को फिल्म से काफी उम्मीदें हैं।
पर्सनल लाइफ को लेकर बोलीं जाह्नवी कपूर
इस बीच जाह्नवी कपूर का एक इंटरव्यू सामने आ गया है। इस इंटरव्यू में एक्ट्रेस अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खुलासा करती हुई नजर आ रहा है। इस इंटरव्यू के दौरान जाह्नवी कपूर ने ओरहान अवत्रमणि (Orhan Awatramani) के बारे बात की है। उन्होंने ओरी से जुड़ा एक ऐसा खुलासा किया जिसे सुन सभी हैरान रह गए।
ओरी को बताया एक्ट्रेस ने पति
एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर ने हाल ही में दिए IMDb के शो स्पीड डेटिंग में इंटरव्यू के दौरान कहा कि वो अपने दोस्त ऑरी को अपना पति बता चुकी हैं। उन्होंने कहा कि- मैंने कई बार कहा कि मैं शादीशुदा हूं। LA में वेटर्स मुझे अपना फोन नंबर तक देते थे। या फिर हमेशा कुछ ना कुछ ऐसा लाते थे, जो मैंने ऑर्डर नहीं किया। एक बार मैं ऑरी के साथ थी, तो मैंने कह दिया कि ये मेरे पति हैं। ओरी को लेकर दिया उनका ये बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
परम सुंदरी की कास्ट
इन दिनों जाह्नवी कपूर अपनी फिल्म परम सुंदरी को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। इस फिल्म का डायरेक्शन तुषार जलोटा (Tushar Jalota) ने किया है। इस फिल्म में जाह्नवी के साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा लीड रोल निभा रहे हैं। उनके अलावा फिल्म में सौम्या मुखर्जी, सौरभ शुक्ला, और अनुपम खेर भी अहम रोल में हैं।
शिखर पहारिया को डेट कर रही जाह्नवी
बता दें कि जाह्नवी कपूर इन दिनों शिखर पहाड़िया को डेट कर रहे हैं। एक्ट्रेस कई बार अपने बॉयफ्रेंड के साथ समय बिताती नजर आती हैं। शिखर पहाड़िया एक जाने-माने राजनीतिक परिवार से ताल्लुक रखते हैं। उनके नाना सुशील कुमार शिंदे पूर्व में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद पर रह चुके हैं। शिखर और जाह्नवी कपूर स्कूल के समय से दोस्त हैं।