Home > वायरल > दूसरी महिला की गोद में सिर रख कर बना रहा रील, 7 साल बाद पहली पत्नी को मिला इस हाल में पति; Video Viral

दूसरी महिला की गोद में सिर रख कर बना रहा रील, 7 साल बाद पहली पत्नी को मिला इस हाल में पति; Video Viral

UP Crimw News: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। दरअसल, यहाँ एक महिला को सोशल मीडिया पर रील देखकर अपने 7 साल से गायब पति का पता मिला।

By: Heena Khan | Published: August 30, 2025 9:51:29 AM IST



Extramarital Affair: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। दरअसल, यहाँ एक महिला को सोशल मीडिया पर रील देखकर अपने 7 साल से गायब पति का पता मिला। लेकिन अफ़सोस की बात ये है कि उसका पति अपनी दूसरी पत्नी के साथ रील बनाकर अय्याशी करता दिखा। वहीँ इधर महिला पिछले 7 सालों से अपने पति को याद करके रो रही है। रील देखने के बाद महिला पूरी तरह से टूट गई।

7 साल से कर रहा था अय्याशी 

वहीँ आपको बता  दें, पति के लापता होने के बाद, पति के परिवार ने पत्नी के परिवार पर उसे गायब करने के कई गंभीर आरोप लगाए। इतना ही नहीं उसके घरवालों पर हत्या का भी आरोप लगाया। तब से, पत्नी अपने मासूम बेटे के साथ गरीबी में रह रही है। अब, अपने पति को किसी दूसरी महिला की गोद में रील बनाते देख, पत्नी ने इस धोखे का बदला लेने की ठान ली है। महिला ने कहा है कि अब वह अपने पति और ससुराल वालों को सबक सिखाएगी।

Pawan मैं मर जाउंगी! अय्याश भोजपुरी स्टार काट रहे मौज, पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल, चिट्ठी वायरल

लड़की के घर वालों पर लगाए आरोप 

जानकारी के मुताबिक, हरदोई के संडीला कोतवाली क्षेत्र के मुरार नगर गांव से पति और उसकी सहधर्मिणी की रील वायरल होने का अनोखा मामला सामने आया है। पीड़ित पत्नी शीलू ने बताया कि उसकी शादी 2017 में आटामऊ गांव निवासी जितेंद्र उर्फ ​​बबलू से हुई थी। 2018 में पति जितेंद्र एक मासूम बेटे को छोड़कर अचानक गायब हो गया, जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट जितेंद्र उर्फ ​​बबलू के पिता हवलदार ने थाने में दर्ज कराई थी। उन्होंने पत्नी के परिजनों पर उसकी हत्या कर लाश ठिकाने लगाने का आरोप लगाया है।

Aaj Ka Mausam: इंद्रदेव दिखा रहे रौद्र रूप, उत्तराखंड से लेकर दिल्ली तक तबाही मचने की आशंका, IMD अलर्ट

Advertisement