Jaya Bachchan First Love : सादगी की मिसाल, जया बच्चन का नाम उन एक्ट्रेसेज में शुमार है जिन्होंने बहुत कम उम्र में ही इंडस्ट्री में अपनी छाप छोड़ दी थी. 15 साल की उम्र में उन्होंने सत्यजित रे की बंगाली फिल्म ‘महानगर’ से अपने करियर की शुरुआत की और आठ साल बाद हिंदी सिनेमा में ‘गुड्डी’ से धमाकेदार एंट्री ली.
लेकिन क्या आप जानते हैं कि अमिताभ बच्चन से शादी करने वाली जया बच्चन का पहला क्रश कोई और था? और वो भी कोई मामूली नाम नहीं, बल्कि अपने जमाने के सुपरस्टार धर्मेंद्र थे!
कॉफी विद करण पर किया खुलासा
जया बच्चन का ये राज उस वक्त सामने आया जब वो हेमा मालिनी के साथ कॉफी विद करण शो में पहुंचीं. दोनों दिग्गज एक्ट्रेसेज एक-दूसरे की कंपनी को काफी पसंद कर रही थीं, तभी जया ने बड़ा खुलासा कर डाला.
उन्होंने कहा, ‘मुझे ‘शोले’ में बसंती का रोल करना चाहिए था क्योंकि मैं धर्मेंद्र से प्यार करती थी.’ जया ने धर्मेंद्र की तारीफ करते हुए उन्हें ‘ग्रीक गॉड’ बताया. उन्होंने याद किया, ‘जब मैंने उन्हें पहली बार देखा तो मैं इतनी नर्वस हो गई कि कुछ समझ नहीं आया. वो सफेद पैंट और जूते पहने हुए थे और किसी ग्रीक गॉड जैसे लग रहे थे.’
फिल्म ‘गुड्डी’ में ऑनस्क्रीन क्रश
1971 में आई फिल्म ‘गुड्डी’ में जया ने एक स्कूल गर्ल का किरदार निभाया था जिसे सुपरस्टार धर्मेंद्र से ऑनस्क्रीन प्यार हो जाता है. दिलचस्प बात ये है कि फिल्म की ये स्टोरी लाइन कहीं ना कहीं उनकी रियल लाइफ फीलिंग्स से भी मेल खाती थी.
फिल्म में धर्मेंद्र खुद का ही रोल प्ले कर रहे थे और जया गुड्डी बनी थीं,मानो जैसे वो किरदार उनके दिल से निकला हो.
2023 में फिर दिखे साथ
2023 में रिलीज हुई ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में धर्मेंद्र और जया बच्चन एक बार फिर स्क्रीन पर साथ नजर आए. फिल्म की शूटिंग के दौरान खींची गई एक तस्वीर को धर्मेंद्र ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया और कैप्शन में लिखा- ‘गुड्डी, हमेशा मेरी प्यारी गुड्डी रहेंगी. वो एक वर्ल्ड क्लास आर्टिस्ट हैं और हमेशा मेरी तारीफ करती हैं.’
फैंस ने भी इस थ्रोबैक को दिल से सराहा और पोस्ट पर प्यार की बारिश कर दी.
अमिताभ से शादी, लेकिन दिल में धर्मेंद्र की एक खास जगह
जया बच्चन आज भले ही अमिताभ बच्चन की धर्मपत्नी हैं, लेकिन ये किस्सा साबित करता है कि धर्मेंद्र के प्रति उनका ये क्रश आज भी एक प्यारी याद की तरह बसा हुआ है – जिसे वो बिना हिचक आज भी दुनिया के सामने रख देती हैं.