219
Coolie Box Office Collection Day 8: बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों ‘वॉर 2’ और ‘कुली’ के बीच जबरदस्त टक्कर जारी है। दोनों ही फिल्में एक दूसरे संग रेस लगाते हुए आगे बढ़ती जा रही हैं। हालांकि ऋतिक की ‘वॉर 2’ पर रजनीकांत की कुली थोड़ा भारी पड़ते हुए दिख रही है। गुरूवार को दोनों फिल्मों के कलेक्शन कैसा रहा आईए जानते हैं यहां…
कुली का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
कुली लगातार बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है। राजनीकांत स्टारर इस फिल्म ने आठवें दिन गुरूवार 21 अगस्त को बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की है। आठवें दिन गुरुवार को भी फिल्म ने अच्छे खासे आंकड़े हासिल किए हैं। जानकारी के मुताबिक, कुली ने गुरूवार को 6.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। वहीं बुधवार को फिल्म का कलेक्शन 7.50 करोड़ रुपये करीब था। इस तरह से आठ दिनों में फिल्म का कुल कलेक्शन 229.75 करोड़ रुपये का हो चुका है।
वॉर 2 का कलेक्शन
ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर स्टारर ‘वॉर 2’ की कमाई में दिन प्रतिदिन गिरावट देखने को मिलती जा रही है। इस फिल्म ने बुधवार को केवल 5.75 करोड़ रुपए का कलेक्शन हासिल किया है। गुरूवार को यह कमाई और भी ज्यादा घट गई है। आठवें दिन गुरुवार को फिल्म सिर्फ 5 करोड़ रुपये का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है। अब फिल्म का कुल कलेक्शन 204.25 करोड़ रुपये हो चुका है।
फिल्में कर रही कमाल का कलेक्शन
दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कमाल का कलेक्शन कर रही हैं। इसके साथ छावा और सैयारा के बाद इन दोनों ही फिल्मों ने 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। हालांकि दोनों ही फिल्मे काफी धीमी रफ्तार से आगे बढ़ती हुई नजर आ रही है। विक्की कौशल की छावा ने सिर्फ सात दिनों में ही 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। जबकि सैयारा को इस आंकड़े को पार करने में 9 दिन का समय लगा था।