Home > देश > बॉम्बे HC देखेगी सीएम योगी पर बनी फिल्म, CBFC दो बार रिजेक्ट कर चुकी है सर्टिफिकेशन…जाने कोर्ट तक कैसे पहुंचा मामला?

बॉम्बे HC देखेगी सीएम योगी पर बनी फिल्म, CBFC दो बार रिजेक्ट कर चुकी है सर्टिफिकेशन…जाने कोर्ट तक कैसे पहुंचा मामला?

Yogi Adityanath Film In HC: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जीवन पर आधारित फिल्म 'अजय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी' को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। मामला अब बॉम्बे हाईकोर्ट पहुँच गया है। इसके बाद कोर्ट ने फैसला किया है कि वह इस वीकेंड फिल्म देखेगा।

By: Shubahm Srivastava | Published: August 21, 2025 5:57:50 PM IST



Yogi Adityanath Film In HC: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जीवन पर आधारित फिल्म ‘अजय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी’ को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। मामला अब बॉम्बे हाईकोर्ट पहुँच गया है। इसके बाद कोर्ट ने फैसला किया है कि वह इस वीकेंड फिल्म देखेगा। दरअसल, फिल्म का निर्माण करने वाले सम्राट सिनेमैटिक प्रोडक्शन हाउस ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।

दरअसल, सेंसर बोर्ड (सीबीएफसी) ने शुरुआत में फिल्म देखे बिना ही निर्माता के प्रमाणन आवेदन को खारिज कर दिया था। फिर मामला हाईकोर्ट पहुँचा, जिसके बाद कोर्ट ने सीबीएफसी को फिल्म देखने और फिर फैसला लेने का निर्देश दिया। इसके बाद सीबीएफसी की परीक्षा समिति ने फिल्म देखी, लेकिन बिना कोई ठोस कारण बताए सर्टिफिकेशन को खारिज कर दिया।

दोबारा CBFC ने सर्टिफिकेशन किया खारिज, कोर्ट देखेगी अब फिल्म

री-सर्टिफिकेशन खारिज होने के बाद मामला एक बार फिर अदालत पहुँच गया है। अपने फैसले के बारे में सीबीएफसी ने अदालत को बताया है कि फिल्म को 29 संवादों के कारण मंजूरी नहीं दी गई है। वहीं, निर्माताओं का आरोप है कि फिल्म को बिना किसी उचित कारण के रोका गया है।

न तो स्पष्ट कट बताए गए, न ही ठोस वजह दी गई – फिल्म के निर्माता

बाद में, सीबीएफसी की रिवाइजिंग कमेटी ने फिल्म देखी और 8 कारण हटा दिए, लेकिन 21 कारण बरकरार रखे और फिल्म को फिर से खारिज कर दिया। निर्माताओं का कहना है कि न तो स्पष्ट कट्स और एडिट्स का ज़िक्र किया गया था, न ही ठोस कारण बताए गए थे, केवल 21 कारण ही सूचीबद्ध किए गए थे। अब हाईकोर्ट की तरफ से कहा गया है कि वो खुद फिल्म देखेगी और उसके बाद सोमवार को आदेश देगी। 

फिल्म के अभिनेता अजय मेंगी ने कहा, “हमने सेंसर बोर्ड से फिल्म को सर्टिफिकेट दिलाने की बहुत कोशिश की, लेकिन जब हमारी कोशिशें नाकाम रहीं, तो हमने बॉम्बे हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया। हमें उम्मीद है कि अदालत हमें न्याय देगी और अदालत जो भी कहेगी, हम उसे मानेंगे।”

Calcutta: शर्मनाक! बांग्लादेशी कहकर किया छात्रों पर हमला – सियालदह बाज़ार में लाठियों और धारदार हथियारों से पिटाई!

Advertisement