Delhi NCR Weather Today: दिल्ली-एनसीआर के इलाकों में लगातार हो रही बारिश से लोगों का जीवन कठिन हो गया है। कहीं दूर जाना तो दूर, घर से निकलना भी दूभर हो गया है। दिल्ली के जलभराव के बीच, दिल्ली के कालकाजी इलाके में एक बड़ा पेड़ एक बाइक सवार और एक कार पर गिर गया। इस हादसे में बाइक सवार पिता-पुत्री घायल हो गए। गुरुवार सुबह से हो रही मूसलाधार बारिश से राज्य का मौसम तोड़ा नर्म पड़ा। लेकिन बाहर निकलने वाले लोगों की परेशानी बढ़ गई। भारी बारिश के कारण एपीएस कॉलोनी और पड़पड़गंज समेत कई इलाकों में जलभराव हो गया, जिससे कई जगहों पर जाम लग गया और यातायात धीमा हो गया।
कनॉट प्लेस, मंडी हाउस, फिरोज शाह रोड, इंडिया गेट, लाजपत नगर, द्वारका, आरके पुरम, लोधी रोड और रोहिणी के साथ-साथ दिल्ली-हरियाणा सीमा पर भी भारी बारिश देखी गई। दिल्ली में यमुना नदी इस समय खतरे के निशान के करीब बह रही है। मौसम विभाग ने अगले दो से तीन घंटों में देश की राजधानी में भारी बारिश के साथ आंधी और बिजली गिरने की संभावना जताई है।
पूरी दिल्ली ‘पानी-पानी’
बारिश के बाद दिल्ली के अलग-अलग इलाकों से आ रही तस्वीरें परेशान करने वाली हैं। राजघाट से लेकर रामलीला मैदान और रिंग रोड से लेकर आरके पुरम तक, हर जगह बारिश से परेशानी हो रही है। सड़कों पर कई फीट पानी जमा हो गया है और इस वजह से यातायात पूरी तरह से धीमा हो गया है।
सुप्रीम कोर्ट के सामने भगवान दास रोड पर जलभराव इतना ज़्यादा था कि गाड़ियों के टायर और बंपर पानी में डूब गए। भारत मंडपम के सामने भी कुछ ऐसा ही हाल देखने को मिला। वहाँ बनी सुरंग जलभराव के कारण बंद कर दी गई।
कुछ दिन और चलेगा बारिश का सिलसिला
आईएमडी ने राज्य में 20 तारीख तक बारिश का अनुमान जताया है। कल 15 अगस्त है। कल भारत अपना स्वतंत्रता दिवस मनाएगा। दिल्ली में बारिश आज़ादी के जश्न में खलल डाल सकती है। स्वतंत्रता दिवस के अगले दिन यानी 16 अगस्त को भी दिल्ली के आसमान में बादल छाए रह सकते हैं। साथ ही, मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, एक-दो बार बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है।
Tree crashes down in Delhi’s Kalkaji amidst rain-floods, 1 dead, 2 injured. pic.twitter.com/natasqiaZq
— Shiv Aroor (@ShivAroor) August 14, 2025
17 अगस्त को दिल्ली में हल्की बारिश या बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है। 18 अगस्त को राज्य में गरज के साथ बारिश हो सकती है। इसकी वजह बंगाल की खाड़ी में बना निम्न दबाव का क्षेत्र है। जिसके चलते अगले कुछ दिनों तक बारिश जारी रहेगी। 17 अगस्त के बाद बारिश में कमी आ सकती है।
Haryana News: 13 अधिकारियों को पुलिस पदक से किया जाएगा सम्मानित, डीजीपी ने दी शुभकामनाएं
मौसम विभाग ने 19 अगस्त को दिल्ली में गरज के साथ बारिश की संभावना जताई है। 20 अगस्त को भी यहाँ मौसम ऐसा ही रहने की संभावना है। कुल मिलाकर, बारिश के कारण 20 अगस्त तक दिल्लीवासियों को गर्मी और उमस से परेशानी नहीं होगी। यहाँ मौसम ठंडा बना रहेगा।