Home > देश > Donald Trump on India Tariff: ‘Pak और बांग्लादेश जैसे देशों पर…’, ट्रंप के टैरिफ बम फोड़ने के बाद ये क्या बोल गए शशि थरूर, कही ये बड़ी बात

Donald Trump on India Tariff: ‘Pak और बांग्लादेश जैसे देशों पर…’, ट्रंप के टैरिफ बम फोड़ने के बाद ये क्या बोल गए शशि थरूर, कही ये बड़ी बात

शशि थरूर ने कहा, "अब जब हमें पता चल गया है कि अमेरिका का रवैया हमारे प्रति ठीक नहीं है, तो हमें उसी के अनुसार काम करना होगा। हमें इस अनुभव से सीख लेनी होगी। मुझे लगता है कि अब देश के भीतर भी अमेरिकी निर्यात पर इसी तरह के टैरिफ लगाने का दबाव ज़रूर होगा।

By: Ashish Rai | Published: August 6, 2025 11:01:57 PM IST



Shashi Tharoor: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार (6 अगस्त, 2025) को भारत पर 25 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ लगाने की घोषणा की है। कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा कि यह हमारे लिए अच्छी खबर नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर हमारा कुल टैरिफ 50 प्रतिशत हो जाता है, तो हमारे उत्पाद अमेरिका में कई लोगों की पहुँच से बाहर हो जाएँगे।

Pappu Yadav बोले- मन करता है राजनीति छोड़ दूं… क्या कांग्रेस अब पीछा छुड़ाना चाहती है?

‘पाक और बांग्लादेश जैसे देशों पर टैरिफ भारत से कम’

कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा, “अगर आप देखें, तो वियतनाम, इंडोनेशिया, फिलीपींस, यहाँ तक कि बांग्लादेश और पाकिस्तान जैसे देशों पर टैरिफ हमसे कम हैं। मुझे डर है कि जब अमेरिका के लोगों को कहीं और सस्ता सामान मिलेगा, तो वे हमारा सामान नहीं खरीदेंगे। यह हमारे निर्यात के लिए बहुत अच्छा नहीं है। इसका मतलब है कि हमें उन देशों और बाजारों में गंभीरता से विविधता लाने की ज़रूरत है जो हमारी पेशकश में रुचि रखते हैं।”

कांग्रेस सांसद ने कहा, “अब हमारा ब्रिटेन के साथ एक मुक्त व्यापार समझौता (FTA) है। हम यूरोपीय संघ से बात कर रहे हैं। ऐसे कई देश हैं जहाँ हमें उम्मीद है। यह निश्चित रूप से एक झटका है।”

ट्रंप दोहरा मापदंड अपना रहे हैं – शशि थरूर

कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने ट्रंप पर दोहरा मापदंड अपनाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, अमेरिका खुद रूस से यूरेनियम, पैलेडियम जैसी कई चीज़ें ले रहा है। यह उसके दोहरे मापदंड को दर्शाता है। उन्होंने चीन को 90 दिन का समय दिया है, लेकिन चीन हमसे ज़्यादा रूसी तेल आयात कर रहा है। ज़ाहिर है, जिस देश को हम ख़ास तौर पर अपना मित्र समझते थे, वह असल में ऐसा नहीं है।

शशि थरूर ने कहा, “अब जब हमें पता चल गया है कि अमेरिका का रवैया हमारे प्रति ठीक नहीं है, तो हमें उसी के अनुसार काम करना होगा। हमें इस अनुभव से सीख लेनी होगी। मुझे लगता है कि अब देश के भीतर भी अमेरिकी निर्यात पर इसी तरह के टैरिफ लगाने का दबाव ज़रूर होगा। इन परिस्थितियों में, हमें अपने अन्य व्यापारिक साझेदारों पर भी ज़्यादा फोकस करना होगा।”

Tej Pratap Yadav: बिहार की राजनीति में मचेगा नया बवंडर? किन पार्टियों के पास कितनी थीं सीटें जिनके साथ तेज प्रताप ने किया गठबंधन?

Advertisement