Home > देश > Delhi Crime News: दिल्ली पुलिस ने लोकसभा सांसद की चेन छीनने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार, आभूषण और स्कूटर बरामद…पहले से दर्ज हैं 26 आपराधिक मामले

Delhi Crime News: दिल्ली पुलिस ने लोकसभा सांसद की चेन छीनने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार, आभूषण और स्कूटर बरामद…पहले से दर्ज हैं 26 आपराधिक मामले

Delhi Crime News: दिल्ली पुलिस ने बुधवार तड़के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया, जिसने दो दिन पहले लुटियंस दिल्ली के उच्च सुरक्षा वाले चाणक्यपुरी इलाके की सड़कों पर सुबह की सैर के दौरान लोकसभा सांसद आर सुधा की सोने की चेन कथित तौर पर छीन ली थी।

By: Shubahm Srivastava | Published: August 6, 2025 7:33:14 PM IST



Delhi Crime News: दिल्ली पुलिस ने बुधवार तड़के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया, जिसने दो दिन पहले लुटियंस दिल्ली के उच्च सुरक्षा वाले चाणक्यपुरी इलाके की सड़कों पर सुबह की सैर के दौरान लोकसभा सांसद आर सुधा की सोने की चेन कथित तौर पर छीन ली थी।

26 आपराधिक मामले दर्ज

पुलिस के अनुसार, दिल्ली पुलिस के एंटी-ऑटो थेफ्ट स्क्वॉड (AATS) ने आरोपी सोहन रावत को दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के ओखला इलाके में उसके घर के पास से गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि रावत पर पहले से 26 आपराधिक मामले दर्ज हैं और वह 27 जुलाई को जेल से रिहा हुआ था।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया, “अपराध के लिए इस्तेमाल किया गया चोरी का स्कूटर, सांसद की 30.90 ग्राम वजनी सोने की चेन, चोरी के संदिग्ध चार मोबाइल फोन और घटना के समय संदिग्ध के कपड़े बरामद कर लिए गए हैं।”

सीसीटीवी फुटेज से पता चला है कि आरोपी ने रंगीन फुल-स्लीव टी-शर्ट और हेलमेट पहना हुआ था और सांसद को निशाना बनाने से पहले और बाद में बहुत तेज़ गति से काले रंग का स्कूटर चला रहा था। बाद में उसे दक्षिण दिल्ली के मोती बाग इलाके की ओर भागते देखा गया।

बुधवार को पकड़ा गया आरोपी

अधिकारी ने बताया कि दिल्ली पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए नई दिल्ली जिला पुलिस, क्राइम ब्रांच, स्पेशल सेल और स्पेशल स्टाफ सहित विभिन्न इकाइयों की 24 टीमों को तैनात किया था।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पिछले दो दिनों में, दिल्ली पुलिस ने दूतावासों और घटनास्थल के आसपास लगे 900 सीसीटीवी कैमरों सहित 1,500 से ज़्यादा सीसीटीवी कैमरों की जाँच की और 200 से ज़्यादा लोगों से पूछताछ की, जिनमें पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड वाले लोगों के साथ-साथ हाल ही में जेल से रिहा हुए या ज़मानत पर बाहर आए स्नैचरों पर भी ध्यान केंद्रित किया गया। उन्होंने चाणक्यपुरी, सरोजिनी नगर और आर.के. पुरम के 25 से ज़्यादा इलाकों में भी तलाशी ली।

पोलिश दूतावास के पास हुई घटना

सुधा ने बताया कि सोमवार तड़के पोलिश दूतावास के पास उनकी सोने की चेन कथित तौर पर छीन ली गई। तमिलनाडु की कांग्रेस सांसद ने बाद में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर इस घटना को चौंकाने वाला बताया और इस बात पर ज़ोर दिया कि इस इलाके को “उच्च सुरक्षा वाला क्षेत्र” माना जाता है। सांसद ने आरोप लगाया कि घटना के दौरान उनकी गर्दन पर चोटें आईं और उनके कपड़े फट गए।

Delhi Assembly News: आखिर क्या है दिल्ली विधानसभा के ‘फांसीघर’ की सच्चाई? BJP और AAP लगा रही एक दूसरे पर आरोप…ब्रिटिश काल से है इसका…

Advertisement