Raghav Juyal Viral Video: एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के स्टार एक्टर, डांसर और होस्ट राघव जुयाल को कौन नहीं जानता। उन्होंने अपनी काबिलियत से लोगों के दिलों में एक खास जगह बनाई। यही वजह है कि उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग का उन्हें खूब सपोर्ट मिलता है। आज सोशल मीडिया पर एक वायरल वीडियो चर्चा का विषय बन गया। ये वीडियो राघव का ही है। इस क्लिप में डांसर-एक्टर राघव किसी लड़की को थप्पड़ मार रहे हैं।
दरअसल, ये अभिनेत्री कोई और नहीं बॉम साक्षी मलिक को थप्पड़ मारते दिखाई दे रहे हैं। वहीं, उनके इस थप्पड़ का जवाब देते हुए एक्ट्रेस उनके बाल खींचती दिखाई दे रही हैं। वीडियो में माहौल खट्टा लग रहा है और ये सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। लेकिन, अब सवाल ये है कि क्या क्लिप में जो दिखाई दे रहा है वो सच है? चलिए जानते हैं इसके पीछे की वजह क्या है?
अगस्त में मिलेगा फुलऑन एंटरटेनमेंट ! थिएटर से OTT तक रिलीज होंगी जबरदस्त फिल्में और वेब सीरीज
क्या है वीडियो के पीछे की सच्चाई
वीडियो सोशल मडिया पर वायरल होते ही दोनों स्टार्स ने इसपर तुरंत रिएक्शन दिया। उन्होंने बताया कि यह कोई सोशल मीडिया ड्रामा नहीं बल्कि एक्टिंग क्लास की रिहर्सल सीन थी। राघव ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा कि “ये केवल हमारे प्ले स्क्रिप्ट के लिए सीन प्रैक्टिस थी। ऐसा सच में बिलकुल नहीं हुआ। ये सिर्फ अच्छा एक्टर बनने की प्रैक्टिस है।” दूसरी ओर साक्षी मलिक ने भी इसे अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर करते हुआ कहा कि, “ये हमारे हाल ही के प्रैक्टिस सेशन का एक सीन है। ये किसी को चोट पहुंचाने के लिए नहीं था। इस वीडियो में चार एक्टर सिर्फ एक परफॉर्मेंस की तैयारी कर रहे हैं। उम्मीद करते हैं कि आप इसे समझेंगे।”

काफी पॉपुलर हैं दोनों सितारे
बता दें कि राघव और साक्षी दोनों ही सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं। राघव ने अपने करियर में कई फिल्में भी की और डांसिंग के मामले में उन्हें सभी जानते हैं। उन्होंने एबीसीडी, स्ट्रीट डांसर, नवाबजादे और किसी का भाई किसी की जान जैसी फिल्मों में काम किया है। आखिरी बार राघव 2024 में रिलीज हुई फिल्म किल में दिखे थे। इसमें उन्होंने विलन का किरदार निभाया था, इसके बावजूद उन्हें दर्शकों का काफी प्यार मिला था। वहीं, साक्षी एक फिटनेस इंफ्लुएंसर हैं। वो फिल्म सोनू के टीटू की स्वीटी में आइटम सॉन्ग में दिखीं थी। ये गाना लोगों के बीच काफी पॉपुलर है।