Tej Pratap Yadav: बिहार में इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने को हैं, यहां कुल 243 विधानसभा सीट हैं। बिहार चुनाव में तेज प्रताप यादव के निर्दलीय चुनाव लड़ने की उम्मीद तेज हैं। तेज प्रताप यादव के शादी का वीडियो वायरल होने के बाद उन्हें राजद पार्टी से निकाल दिया गया था।
तेज प्रताप यादव कहां से लड़ेंगे चुनाव?
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 नजदीक आते ही प्रदेश में राजनीतिक सियासी तेज हो गई हैं। हाल ही में राजद से निकाले गए तेज प्रताप यादव ने राज्य की अलग-अलग विधानसभाओं में चहलकदमी बढ़ा दी है। हाल ही में उन्होंने अलग-अलग पांच पार्टियों का गठबंधन तैयार किया है और राजद और कांग्रेस को भी अपने साथ आने का बुलावा दिया है।
तेज प्रताप का बड़ा दावा
तेज प्रताप यादव ने मीडिया में दिए बयान में साफ कहा कि तेजस्वी यादव महुआ विधानसभा सीट से चुनाव नहीं लड़ेंगे। बता दें कि, मीडिया में उम्मीद लगाई जा रही हैं कि तेज प्रताप खुद महुआ सीट से चुनावी मैदान में उतर सकते हैं। फिलहाल तेज प्रताप और तेजस्वी दोनों आगामी विधानसभा के किस सीट से चुनाव लड़ेंगे ये तय नहीं है।
भारत ही नहीं, ये देश भी मनाते हैं आजादी, जानिए कहां-कहां 15 अगस्त को मनाया जाता है Independence day
महुआ विधानसभा सीट पर मुस्लिम-यादव वोट बैंक का है गठजोड़
जानकारी के लिए बता दें कि, वैशाली जिले में आने वाली महुआ विधानसभा सीट में मुस्लिम और यादव वोट की संख्या ज्यादा है।यहां इन दोनों जाति के करीब 35 फीसदी वोट हैं वहीं, करीब 21 फीसदी वोट अनुसूचित जाति के हैं। हालांकि मीडिया के पूछने पर तेजप्रताप ने कहा कि जाति की बात मत कीजिए। सभी धर्म के लोग पूजनीय हैं। उन्होंने कहा कि वे मानते हैं कि सब इंसान धर्म होना चाहिए।
साजिश करने वालों का होगा पर्दाफाश
तेज प्रताप यादव ने कहा कि अपने गठबंधन में अलग चुनाव लड़ने की पूरी तैयारी कर रहे हैं। राजद को अपने साथ आने का न्योता देते हुए कहा अगर राजद को इस गठबंधन से जुड़ना है तो राजद भी जुड़ सकता है. वह बोले की कौन-कौन साजिश कर रहा है सबका पर्दाफाश होगा। आगामी विधानसभा चुनाव में जनता उसे अपने वोट से जवाब देगी।
‘जयचंद’ की नहीं की बात, जनता जवाब देकर पहुंचाएगी विधानसभा
मीडिया के पूछने पर की उन्हें राजद से किसने बाहर निकलवाया तेज प्रताप बोले की इस समय वे ‘जयचंद’ के बारे में बात नहीं करना चाहते। उन्होंने साफ-साफ कहा कि वे बिहार में भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई आगे ले जाएंगे। वह प्रदेश को भ्रष्टाचार मुक्त करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि वह बेरोजगारी के खिलाफ काम कर रहे हैं। वह चाहते हैं कि सभी युवाओं को रोजगार मिले। राजद के खिलाफ उनका वोट बैंक क्या है? यह पूछने पर तेज प्रताप ने कहा कि प्रदेश की जनता उन्हें प्यार करती है और वह ही उन्हें फिर विधानसभा पहुंचाएगी।