Home > मनोरंजन > आते ही Dhadak 2 के कमाने के पड़े लाले, 3 हफ्ते बाद क्या रहा Saiyaara का हाल, करोड़ों में खेल रही Mahavatar Narsimha

आते ही Dhadak 2 के कमाने के पड़े लाले, 3 हफ्ते बाद क्या रहा Saiyaara का हाल, करोड़ों में खेल रही Mahavatar Narsimha

Box Office Collection: जैसा की आप जानते हैं कि, धड़क 2 (1 अगस्त) को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। रिलीज के साथ ही फिल्म काफी चर्चाओं में रही और सभी ने इसकी तारीफ की। वहीँ, फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर उतनी कमाई नहीं की, जितनी उम्मीद थी।

By: Heena Khan | Last Updated: August 6, 2025 10:19:21 AM IST



Dhadak 2 vs Saiyaara vs Mahavatar Narsimha: जैसा की आप जानते हैं कि, धड़क 2 (1 अगस्त) को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। रिलीज के साथ ही फिल्म काफी चर्चाओं में रही और सभी ने इसकी तारीफ की। वहीँ, फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर उतनी कमाई नहीं की, जितनी उम्मीद थी। sacnilk के मुताबिक, फिल्म ने पहले दिन 3.5 करोड़ का कलेक्शन किया। वहीँ इस फिल्म ने दूसरे दिन 3.75 करोड़ का कलेक्शन किया। रविवार को फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिला। इसने 4.15 करोड़ का बिजनेस किया। वहीँ वर्किंग डेज पर इसे ज्यादा फायदा नहीं मिला। पहले सोमवार को इसने 1.35 करोड़ कमाए। पांचवें दिन यानी मंगलवार को फिल्म ने 1.60 करोड़ का बिजनेस किया। फिल्म ने कुल मिलाकर 14.35 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।

‘4-4 बॉयफ्रेंड वाली…’,Aniruddhacharya से भी ज्यादा गलत बोल गईं ये हिंदूवादी नेत्री, कहा कुछ ऐसा, जान गुस्से से लाल हो जाएगी हर भारतीय नारी

Saiyaara 

वहीँ मोहित सूरी के निर्देशन में बनी अहान पांडे और अनित पड्डा की रोमांटिक फिल्म ‘सैय्यारा’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था। फिल्म ने शुरुआती दो हफ्तों तक शानदार प्रदर्शन किया और 300 करोड़ का आंकड़ा छू लिया। लेकिन अब फिल्म की रफ्तार धीमी पड़ती दिख रही है। आपकी जानकारी के लिए बता दें, ये फिल्म अब अपने तीसरे हफ़्ते में पहुँच गई है और कमाई में थोड़ी गिरावट देखी जा रही है। शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, ‘सैय्यारा’ ने अपने 19वें दिन यानी तीसरे मंगलवार को 2.50 करोड़ की कमाई की। यह आंकड़ा सोमवार की 2.35 करोड़ की कमाई से थोड़ा बेहतर ज़रूर है, लेकिन अब फिल्म की रफ़्तार पहले जैसी नहीं रही।

Mahavatar Narsimha

‘महावतार नरसिम्हा’ की ज़बरदस्त कमाई और शानदार दृश्यों ने देशभर के दर्शकों को प्रभावित किया है। इस फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघरों में दर्शकों की भीड़ उमड़ रही है। यही वजह है कि यह साल की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक बन गई है। ट्रेड रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘महावतार नरसिम्हा’ ने मंगलवार को 7.75 करोड़ रुपये की कमाई की। 12 दिनों में ही इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 106.05 करोड़ रुपये कमा लिए।

Advertisement