UP Flood: उत्तर प्रदेश में लगातार हो रही बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। केवल मुश्किलें ही नहीं बल्कि अब उनकी जान तक पर बात बन आई है। UP की अधिकतर सड़कें जलमग्न हो गईं और नदियाँ उफान पर हैं। लेकिन कहीं-न-कहीं इस बारिश ने राज्य के लोगों को गर्मी और उमस से निजात दिलाई है, वहीँ अब मौसम विभाग का कहना है कि यह राहत ज़्यादा देर तक नहीं रहने वाली है। जी हाँ, मौसम विभाग के मुताबिक 6 अगस्त के बाद राज्य में भारी बारिश की संभावना नहीं है और गर्मी और उमस फिर से बढ़ने लगेगी। कहीं न कहीं इस दौरान बारिश का सिलसिला थमता हुआ नजर आने लगेगा।
इन जिलों में होगी भारी बारिश
मौसम विभाग का कहना है कि, 6 अगस्त को पश्चिमी यूपी में कई जगहों पर गरज-चमक के साथ तेज बारिश देखने को मिलेगी। वहीं, पूर्वी यूपी में कुछ ही जगहों पर हल्की बारिश की संभावना बनी हुई है। इस दौरान पश्चिमी यूपी के बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत और शाहजहांपुर में भारी बारिश का हाई अलर्ट जारी किया गया है। हालांकि, पूर्वी यूपी में भारी बारिश की कोई उम्मीद नहीं है।
Uttarkashi Cloudburst News Live: उत्तरकाशी के धराली में फटे बादल, चारों और मची तबाही
फिर बढ़ेगी उमस
आपकी जानकारी के लिए बता दें, उत्तरी उत्तर प्रदेश में 5 अगस्त तक भारी बारिश जारी है। लेकिन इसके बाद मानसून की गति कहीं न कहीं धीमी होती हुई नजर आ रही है। मौसम विभाग ने साफ कहा कि 10 अगस्त तक राज्य में भारी बारिश का कोई अलर्ट नहीं है। ऐसे में आने वाले दिनों में उमस और गर्मी फिर से लोगों को परेशान कर सकती है।