Shahnawaz Hussain slams Tejashwi Yadav: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय प्रवक्ता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने विपक्ष के नेताओं पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने एक कार्यक्रम के दौरान विपक्षी नेताओं राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पर जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जमकर तारीफ की।
शाहनवाज हुसैन का तेजस्वी यादव पर सीधे निशाने
शाहनवाज हुसैन ने तेजस्वी यादव को राहुल गांधी का “चेला” बताते हुए कहा कि बिहार में विपक्ष मतदाताओं के बीच अफवाह फैलाकर सनसनी पैदा कर रहा है। उनका आरोप है कि तेजस्वी यादव खुद दो-दो वोटर आईडी कार्ड रखते हैं और चुनाव आयोग पर निराधार आरोप लगाकर मतदाताओं को भ्रमित कर रहे हैं।
उन्होंने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम के बयान का हवाला देते हुए कहा कि “बिहार के वोटरों का नाम तमिलनाडु में जोड़ने” का आरोप पूरी तरह से भ्रामक है। शाहनवाज ने कांग्रेस को चेतावनी दी कि उसे इस तरह की अफवाहों की कीमत चुकानी पड़ेगी।
उनका कहना था कि मतदाता सूची से उन्हीं लोगों का नाम काटा गया है जो या तो मृत्यु को प्राप्त हो चुके हैं, दूसरे स्थानों पर स्थानांतरित हो गए हैं, या जिनके नाम दो जगह दर्ज थे।
Mahua Moitra Letter to Pankaj Tripathi: Pankaj Tripathi पर फिदा हैं ये TMC की सांसद, लिख डाला खत, सुनकर आप भी हो जाएंगे हैरान!
राहुल गांधी के ‘एटम बम’ बयान पर तंज
शाहनवाज हुसैन ने राहुल गांधी पर भी तंज कसा और कहा कि यदि उनके पास सच में कोई ‘एटम बम’ होता, तो वह अब तक फोड़ चुके होते। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस संसद में बाधा डाल रही है और जनता को गुमराह कर रही है।
नीतीश कुमार की तारीफ, NDA को बताया मजबूत
शाहनवाज हुसैन ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को “बिहार का विश्वकर्मा” करार दिया और कहा कि उन्होंने राज्य को संवारने और विकास की दिशा में ठोस काम किया है। उन्होंने दावा किया कि आगामी चुनाव में एनडीए को बिहार में 200 से अधिक सीटें मिलेंगी और नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही सरकार बनेगी।
उन्होंने यह भी जानकारी दी कि 8 अगस्त को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पुनौराधाम में माता सीता के मंदिर का शिलान्यास करेंगे। उन्होंने इसे अयोध्या की तर्ज पर भव्य मंदिर बताया।
शाहनवाज हुसैन के बयानों से साफ है कि भाजपा बिहार में एनडीए गठबंधन को मजबूत मान रही है और विपक्ष को भ्रम फैलाने वाला करार दे रही है। जहां एक ओर तेजस्वी यादव पर निजी और राजनीतिक हमले हुए, वहीं नीतीश कुमार को विकास और स्थिरता का प्रतीक बताया गया।