Home > देश > Lady Don Zikra: भाई पर हाथ उठाने वाले को दी ऐसी खौफनाक सजा, कांप उठी दिल्ली पुलिस, सीलमपुर की छपरी कैसे बनी लेडी डॉन जिकरा?

Lady Don Zikra: भाई पर हाथ उठाने वाले को दी ऐसी खौफनाक सजा, कांप उठी दिल्ली पुलिस, सीलमपुर की छपरी कैसे बनी लेडी डॉन जिकरा?

Lady Don Zikra: 17 अप्रैल को एक 17 साल के लड़के की बेरहमी से हत्या कर दी गई। अब इस मामले में दिल्ली पुलिस ने चार्जशीट दाखिल किया है। जिसके बाद लेडी डॉन जिकरा को लेकर कई खुलासे हो रहे हैं।

By: Sohail Rahman | Last Updated: August 5, 2025 6:27:10 PM IST



Lady Don Zikra: कुछ दिनों पहले दिल्ली की लेडी डॉन जिकरा की चर्चा जोरों पर थी, अब इस मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। मस्तान गैंग में शामिल वही लड़की, जो सोशल मीडिया पर धाकड़ हथियारों से रील बनाती थी। 17 अप्रैल को एक 17 साल के लड़के की बेरहमी से हत्या कर दी गई। पुलिस की मानें तो इस हत्या के पीछे कोई और नहीं, बल्कि जिकरा और उसका भाई ही है। छोटा भाई, जिस पर हाथ उठाना जिकरा को पसंद नहीं था, जो खुद को लेडी डॉन कहती है।

पुलिस ने तैयार की चार्जशीट

अब पुलिस ने इस मामले में चार्जशीट तैयार कर ली है। दिल्ली पुलिस की चार्जशीट में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। यह हत्याकांड दिल्ली में चल रहे गैंगवार का नतीजा है। इंस्टाग्राम पर हथियार लहराने वाली जिकरा अपने भाई पर हुए हमले का बदला लेना चाहती थी। इसके लिए उसने एक महीने पहले ही प्लानिंग कर ली थी। इतना ही नहीं, उसने एक ऑटोमैटिक पिस्टल भी खरीद ली थी। वही पिस्टल, जिससे रील बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के कारण वह जेल गई थी। लेकिन बदला लेने का उसका इरादा नहीं रुका।

100 Dawood Ibrahim खाकर पैदा हुआ था ये अंडरवर्ल्ड डॉन! कुत्ते-बिल्लियों की तरह पालता था शेर, पाक में आज भी नाम सुनते ही सो जाते…

छोटे-मोटे अपराधों में शामिल रही जिकरा

लगभग 22 साल की जिकरा लंबे समय से छोटे-मोटे अपराधों में शामिल रही है। उसे रील बनाने का बहुत शौक है। वह एक 2 साल के बच्चे की मां भी है, लेकिन अपने पति से अलग रहती है। हाशिम बाबा नाम के एक गैंगस्टर ने उसे अपनी पत्नी के लिए बाउंसर के तौर पर भी रखा था। बाद में वह मस्तान गैंग में शामिल हो गई। मस्तान गैंग का सरगना शोएब मस्तान इस समय डकैती के एक मामले में जेल में है। ज़िकरा डॉन बनना चाहती थी और अक्सर हथियारों से रील बनाती थी। वह और उसका छोटा भाई साहिल भी पड़ोसियों के बीच अपनी दहशत कायम करना चाहते थे।

मार्च में रची गई थी हत्या की साजिश

चार्जशीट के मुताबिक, हत्या की साजिश मार्च में रची गई थी और एक पिस्तौल खरीदी गई थी। लेकिन इंस्टाग्राम पर पिस्तौल लहराने के कारण उसे दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था, लेकिन उसे जमानत मिल गई। जेल से बाहर आते ही उसने महज 10 दिनों में हत्या की साजिश रच डाली। उसने मस्तान गैंग को सुपारी दे दी।

बिहार के इस विधानसभा सीट पर विकास नहीं, जाति ही तय करती है हार-जीत!

Advertisement