Mahua Moitra And Kalyan Banerjee Controversy Reason: ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस (TMC) में इन दिनों भूचाल मचा हुआ है। पार्टी के दो दिग्गज नेता आपस में बेहद बुरी तरह लड़ रहे हैं। दोनों एक-दूसरे की बेइज्जती करने के चक्कर में मर्यादा को ताक पर रख चुके हैं और अब कर ‘सुअर, हनीमून, घर उजाड़ने वाली महिला’…जैसे कई विवादित शब्दों का इस्तेमाल हो चुका है। कल्याण बनर्जी के इस्तीफे के बाद बवाल और भी बढ़ गया है और प्रमुख ममता बनर्जी पर सवाल उठने लगे हैं। सवाल इसलिए उठ रहे हैं क्योंकि ये विवाद काफी पुराना है, जिसे सुलझाने के बजाए पार्टी ने सिर्फ बढ़ने ही दिया।
TMC में 2025 का बवाल कहां से शुरू हुआ?
ममता बनर्जी की पार्टी में महुआ मोइत्रा और कल्याण बनर्जी का बवाल काफी पहले से ही चल रहा था, इस साल का बवाल 4 अप्रैल को शुरू हुआ था जब TMC के कुछ नेताों ने प्रतिनिधिमंडल बनाकर चुनाव आयोग का दौरा किया। इस प्रतिनिधिमंडल की लिस्ट कल्याणा बनर्जी ने तैयार की थी और उसमें महुआ मोइत्रा को एक ज्ञापन से बाहर रखा गया था। इस पर महुआ इस कदर नाराज हो गईं कि कल्याण बनर्जी से आयोग के दरवाजे पर ही झगड़ा करने लगीं।
Kalyan Banerjee ने महुआ पर आखिर ऐसा क्या कहा?
इसके बाद कल्याण बनर्जी और कृति आजाद की व्हाट्सएप चैट ने आग में घी डाला, जिसमें महुआ मोइत्रा के बारे में अपमानजनक टिप्पणियां थीं। इसके बाद हाल ही में ये विवाद तब चरम पर पहुंच गया जब महुआ ने कल्याण के बारे में बात करते हुए पॉडकास्ट में उनकी तुलना सुअर से कर दी। इससे पहले कल्याण ने महुआ मोइत्रा और बीजेडी सांसद पिनाकी मिश्रा के रिश्ते पर विवादित कमेंट कर दिया। उन्होंने एक लेटेस्ट बयान में कहा था कि ‘महुआ हनीमून से लौटीं और मुझसे लड़ने लगीं। उन्होंने 40 साल से चल रहे एक परिवार को तोड़ दिया और 65 साल के आदमी से शादी कर ली। क्या उन्होंने उस पत्नी को चोट नहीं पहुंचाई’?
Mahua Moitra का सुअर वाला कमेंट
इस कमेंट से झल्ला कर महुआ मोइत्रा ने एक पॉडकास्ट में ‘सुअर’ वाली टिप्पणी कर डाली। उन्होंने कहा ‘कोई सुअर के साथ कुश्ती नहीं कर सकता है…क्योंकि सुअर का तो ये पसंदीदा काम है लेकिन आप गंदे हो जाओगे। भारत में यौन कुंठा से भरे, स्त्री विरोधी और छोटी सोच वाले पुरुष कई है और हर पार्टी में हैं’।
ये भी पढ़ें- Rahul Gandhi की देशभक्ति पर सुप्रीम कोर्ट ने उठाया सवाल, भारतीय सेना पर लगाया था ऐसा लांछन, शर्म से लाल हुए कांग्रेसी
फिर कल्याण से ये सुना नहीं गया, उन्होंने साफ कह दिया कि उन्होंने पार्टी के नेतृत्व पर भरोसा नहीं रहा है और ये कहते हुए उन्होंने तृणमूल कांग्रेस के चीफ व्हिप के पद से इस्तीफा दे दिया। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि पार्टी की थू-थू होने के बाद अब जाकर ममता बनर्जी को गुस्सा आया है और उन्होंने किसी इंटर्नल मीटिंग में नाराजगी जाहिर की है। बता दें कि 2026 में पश्चिम बंगाल में चुनाव होने हैं और ऐसे समय में पार्टी के अंदर कलह TMC के कमजोर होने के संकेत दे रही है।