Raksha Bandhan 2025: रक्षाबंधन का त्यौहार भाई-बहनों के प्रेम का प्रतीक माना जाता है। इस साल यह त्यौहार 9 अगस्त को पूरे देश में मनाया जाएगा। इस दिन एक बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती है और उसकी लंबी आयू की कामना करती है। वहीं भाई अपनी बहन को रक्षा देने का वादा करता है। यह वचन केवल रक्षा का नहीं बल्कि जीवनभर साथ देने का वादा होता है।
इस दिन बहनें राखी के साथ-साथ भाई की तरक्की की भी कामना करती हैं। भाई की तरक्की का कामना के साथ-साथ आप इस दिन तीन महत्वपुर्ण उपाय कर सकते हैं।
- राखी बांधते समयकेसर का तिलक लगाएं।
- भाई का नाम लेकर गाय को चारा खिलाएं।
- गौ माता की सेवा भी करें।
- राखी को गंगाजल से शुद्ध कर लें
- साफ थाली में दीप जलाएं
- ओम येन बद्धो बलिराजा दानवेन्द्रो महाबलः तेन त्वामपि बध्नामि रक्षे मा चल मा चल” मंत्र का जप करें
रक्षाबंधन तिथि 2025
9 अगस्त 2025 को रक्षाबंधन मनाया जाएगा। 8 अगस्त को दोपहर 2:12 से पूर्णिमा तिथि की शुरूआत होगी।