Home > देश > Dhirendra Shastri controversy: दुर्गा बन तू काली बन, कभी न बुर्के वाली…धीरेन्द्र शास्त्री ने हिंदू बेटियों से क्यों कही ऐसी बात, मच गया नया बवाल!

Dhirendra Shastri controversy: दुर्गा बन तू काली बन, कभी न बुर्के वाली…धीरेन्द्र शास्त्री ने हिंदू बेटियों से क्यों कही ऐसी बात, मच गया नया बवाल!

इसलिए हम कहना चाहते हैं कि हे बेटियों, हे बहनों, तुम दुर्गा बनो, काली बनो, लेकिन कभी न बुर्के वाली बनो।

By: Ashish Rai | Published: August 4, 2025 10:15:05 PM IST



Dhirendra Shastri controversy: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर एक बार फिर सुर्खियों में हैं। उन्होंने यह बयान हाल ही में बुरहानपुर में हुई एक हिंदू लड़की की नृशंस हत्या के बाद दिया है, जो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है। अपने भाषण में धीरेंद्र शास्त्री ने हिंदू समाज की बेटियों की ओर इशारा करते हुए कहा कि दुर्गा बनो, काली बनो, बुर्काधारी महिला कभी मत बनो। पंडित धीरेंद्र शास्त्री दरअसल इस बयान से अपने पुराने तर्क को सही साबित करना चाहते हैं। जिस तरह से हिंदू लड़कियां मुसलमानों से शादी कर रही हैं और बाद में उत्पीड़न का दंश झेल रही हैं, वह ठीक नहीं है।

 पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने बुरहानपुर की इस घटना को लव जिहाद की साजिश करार देते हुए कहा कि कुछ लोग भारत में थूक जिहाद, ज़मीन जिहाद और लव जिहाद जैसी साजिशें सुनियोजित ढंग से चला रहे हैं। बागेश्वर महाराज का कहना है कि ये लोग हिंदू बेटियों को प्यार के झूठे जाल में फंसाते हैं और जब उनके इरादे पूरे नहीं होते, तो उन्हें मौत के घाट उतार देते हैं।

मनमोहन सरकार में ऐसा क्या हुआ कि फरार हो गए थे शिबू सोरेन, गंवानी पड़ी थी कोयला मंत्री की कुर्सी, अंदर की बात जान रह जाएंगे दंग

लव जिहाद पर चिंता जताई

धीरेन्द्र शास्त्री ने आगे कहा कि राज्य में कई तरह के जिहाद चल रहे हैं। ज़मीन जिहाद, लव जिहाद वगैरह। कुछ कुंठित लोग प्रायोजित तरीके से हिंदू बेटियों को निशाना बना रहे हैं। वे हिंदू बहनों को प्यार के जाल में फँसाते हैं और जब उनके इरादे पूरे नहीं होते, तो उनकी हत्या कर देते हैं। समस्या यह है कि हिंदू बहन-बेटियाँ या हिंदू भाई इस बात को समझ नहीं रहे हैं। इसलिए हम दिन-रात मेहनत कर रहे हैं। हम दिन-रात कोशिश कर रहे हैं। इसलिए हम कहते हैं कि हिंदुओं जागो, अभी नहीं तो कभी नहीं। अगर अभी नहीं जागे, तो कब जागोगे। बुरहानपुर की घटना देखिए। हालात क्या हैं, देखिए। आज यही स्थिति है। आज बुरहानपुर में हुआ है, कल हर घर में होगा। इसलिए जातिवाद को अलविदा कहो, हम सब हिंदू भाई-भाई हैं।

आखिर में उन्होंने क्या कहा

पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि यही वजह है कि हमें हिंदू बहन-बेटियों को सतर्क रहने की शिक्षा देनी चाहिए। उन्हें हमेशा सतर्क रहना चाहिए। कभी किसी जाल में नहीं फँसना चाहिए। इसलिए हम कहना चाहते हैं कि हे बेटियों, हे बहनों, तुम दुर्गा बनो, काली बनो, लेकिन कभी न बुर्के वाली बनो।

आपको बता दें, हाल ही में हिंदू धर्म गुरुओं के महिलाओं को लेकर कई बयान विवादित हो रहे हैं। यहां तक कि प्रेमानंद महाराज, जो अब तक विवादों से काफी दूर रहे हैं, भी ऐसे बयानों में आ गए हैं। कुछ लड़कियां लिव-इन रिलेशन पर उनके बयान को विवादास्पद मान रही हैं। हालांकि, वह लाखों भक्तों के पूजनीय हैं। प्रेमानंद महाराज के बाद अनिरुद्धाचार्य जी ने भी इस पर बयान दिया है। उन्होंने बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पटानी की बहन खुशबू पटानी से भी पंगा ले लिया है। जब खुशबू पटानी ने लिव-इन रिलेशन पर कहा कि वह लिव-इन रिलेशन पर बयान देने वाले कौन होते हैं। इस पर अनिरुद्धाचार्य ने कहा है कि अगर हम वेश्या को वेश्या न कहें तो और क्या कहें।

Delhi ही नहीं, अब UP में महिलाओं को मिलेगी ये फ्री वाली सुविधा, रक्षाबंधन के मौके पर CM Yogi ने बहनों को दिया बड़ा तोहफा

Advertisement