Home > देश > Shashi Tharoor On Team India Victory: शब्दों में मुझे… इंग्लैंड को टीम इंडिया ने रौंदा तो किससे शशि थरूर ने मांगी माफी? इस खिलाड़ी को बताया जीत का ‘नायक’!

Shashi Tharoor On Team India Victory: शब्दों में मुझे… इंग्लैंड को टीम इंडिया ने रौंदा तो किससे शशि थरूर ने मांगी माफी? इस खिलाड़ी को बताया जीत का ‘नायक’!

उन्होंने लिखा, 'मुझे माफ़ करना कि मैंने कल टीम की जीत पर थोड़ा संदेह व्यक्त किया था। सिराज ने कभी विश्वास नहीं खोया!'

By: Ashish Rai | Published: August 4, 2025 8:07:02 PM IST



Shashi Tharoor On Team India Victory: ओवल टेस्ट के आखिरी दिन सोमवार (04 अगस्त, 2025) को भारत ने इंग्लैंड को 6 रनों से हराकर सीरीज़ 2-2 से बराबर कर ली। कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने इस जीत को ‘अविश्वसनीय’ बताया और टीम इंडिया के दृढ़ संकल्प, आत्मविश्वास और जुनून की तारीफ की। हालाँकि, थरूर ने यह भी स्वीकार किया कि उन्होंने एक दिन पहले भारत की जीत पर संदेह व्यक्त किया था। उन्होंने इसके लिए माफ़ी भी मांगी। उन्होंने लिखा, ‘मुझे माफ़ करना कि मैंने कल टीम की जीत पर थोड़ा संदेह व्यक्त किया था। सिराज ने कभी विश्वास नहीं खोया!’

Mohammad Siraj: ओवल में चला मोहम्मद सिराज का ‘मैजिक’, 5 विकेट लेकर जड़ दिया शतक

मोहम्मद सिराज को जीत का हीरो बताया

थरूर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, ‘शब्द कम पड़ गए… क्या जीत थी! टीम इंडिया ने जो साहस दिखाया वह अद्भुत था। यह टीम वाकई खास है।’ थरूर ने निर्णायक भूमिका निभाने वाले तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज की ख़ास तौर पर तारीफ़ की। उन्होंने सिराज की मानसिक मज़बूती की तारीफ़ की और लिखा, ‘सिराज ने कभी विश्वास नहीं खोया! शाबाश हमारे हीरो!’

सिराज की धारदार गेंदबाजी ने मैच का रुख पलट दिया

मैच के आखिरी दिन इंग्लैंड को जीत के लिए सिर्फ़ 34 रन चाहिए थे, जबकि भारत को 4 विकेट चाहिए थे। इस दबाव भरे माहौल में सिराज ने लगातार दो विकेट लेकर भारत की वापसी कराई। उन्होंने जेमी स्मिथ और जेमी ओवरटन को पवेलियन भेजा। इसके बाद प्रसिद्ध कृष्णा ने जोश टंग को बोल्ड किया और आखिर में सिराज ने गस एटकिंसन का स्टंप उखाड़कर भारत को जीत दिलाई। सिराज ने मैच में कुल 9 विकेट लिए और उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया।

‘बिलीव’ वॉलपेपर देखकर मैदान में उतरे

जीत के बाद मोहम्मद सिराज ने बताया कि उन्होंने दिन की शुरुआत एक खास इरादे से की। खुशी और थकान के बीच मुस्कुराते हुए सिराज ने कहा, “सुबह उठते ही मैंने अपने फोन पर ‘बिलीव’ इमोजी वाला वॉलपेपर देखा और खुद से कहा- आज मुझे देश के लिए कुछ बड़ा करना है।”

बुमराह की गैरमौजूदगी में गेंदबाजों ने दिखाया दम

तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के बिना खेल रही भारतीय टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया। सिराज ने प्रसिद्ध कृष्णा के साथ मिलकर इंग्लैंड के निचले क्रम की बल्लेबाज़ी को तहस-नहस कर दिया। मोहम्मद सिराज ने अंतिम विकेट शानदार यॉर्कर से झटका और इंग्लैंड की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। इस जीत के साथ भारत ने 5 मैचों की टेस्ट सीरीज़ 2-2 से बराबर कर ली। टीम इंडिया की यह वापसी संघर्ष, रणनीति और आत्मविश्वास का प्रमाण है।

Upcoming Cricket Matches of India: इंग्लैंड सीरीज खत्म, अब भारतीय टीम कब, कहां और किसके साथ खेलेगी आने वाले मैच?

Advertisement