Home > देश > Kal Ka Mausam: इन जिलों में भारी बारिश की संभावना, बिहार में कल से पूरे सप्ताह कैसा रहेगा मौसम? IMD ने जारी किया अलर्ट

Kal Ka Mausam: इन जिलों में भारी बारिश की संभावना, बिहार में कल से पूरे सप्ताह कैसा रहेगा मौसम? IMD ने जारी किया अलर्ट

आईएमडी पटना के पूर्वानुमान के अनुसार, मंगलवार को पूर्वी और पश्चिमी चंपारण, सीवान और सारण में बहुत भारी बारिश की संभावना है।

By: Ashish Rai | Published: August 4, 2025 6:43:15 PM IST



Bihar Rain Alert: बिहार में इस पूरे हफ़्ते मौसम खराब बना रहेगा। पिछले दो दिनों से पटना समेत कई ज़िलों में बारिश का सिस्टम पूरी तरह सक्रिय है। लगभग पूरे बिहार में भारी बारिश हो रही है। नदियों का जलस्तर भी तेज़ी से बढ़ रहा है। सोमवार शाम को कई ज़िलों में बारिश और वज्रपात को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इधर, आईएमडी पटना ने अगले 7 दिनों के मौसम की जानकारी दी है।

बच्चों की आंखों पर भारी पड़ रही मोबाइल की लत! धूप से दूरी बना रही इस खतरनाक बीमारी का शिकार

इन ज़िलों में बहुत भारी बारिश की संभावना

आईएमडी पटना के पूर्वानुमान के अनुसार, सोमवार और मंगलवार को पूर्वी और पश्चिमी चंपारण, सीवान और सारण में बहुत भारी बारिश की संभावना है। वहीं सीतामढ़ी, गोपालगंज, अररिया, किशनगंज में भी भारी बारिश की संभावना है। इन ज़िलों के अलावा दरभंगा, मुज़फ़्फ़रपुर, वैशाली, मधेपुरा, सहरसा, खगड़िया, बांका, पूर्णिया, भागलपुर, जमुई, कटिहार, मधुबनी, दरभंगा, सुपौल में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा अन्य ज़िलों में येलो अलर्ट जारी है। बिजली गिरने की आशंका को देखते हुए अलर्ट भी जारी किया गया है।

बिहार में ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी

वहीँ, बुधवार को पश्चिमी चंपारण और गोपालगंज जिले में  मूसलाधार बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं किशनगंज में भारी बारिश की संभावना हैं। वहीँ, बक्सर, भोजपुर, बेगूसराय समेत कई अन्य जिले ऐसे हैं जहाँ कोई चेतावनी नहीं है। 10 अगस्त तक पूरे बिहार में अलग-अलग दिनों में अलग-अलग जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।

अगले 7 दिनों का मौसम

आईएमडी पटना ने अनुमान लगाया है कि अगले 7 दिनों में गंडक, कोशी, बागमती और महानंदा नदियों के इलाकों समेत उत्तर बिहार के जिलों में बारिश की गतिविधियाँ जारी रहेंगी। कई जिलों में भारी बारिश और बिजली गिरने की संभावना है। नदियों का जलस्तर तेज़ी से बढ़ सकता है। निचले इलाकों में बाढ़ का पानी लोगों को परेशान कर सकता है। पिछले 24 घंटों के भीतर पूर्णिया में सबसे ज़्यादा बारिश दर्ज की गई है। दरभंगा समेत कई जिलों में बहुत भारी बारिश हुई है।

Cooler Tips: बारिश में कूलर का यूज करने वाले सावधान! भूलकर भी न करें ये 3 गलतियां, वरना पड़ जाएंगे लेने के देने

Advertisement