Home > खेल > WTC Points Table: ओवल टैस्ट में हारी बाजी जीत भारत ने रचा इतिहास, WTC की रैंकिंग में भी निकला आगे…जाने टॉप पर किस टीम का है कब्जा?

WTC Points Table: ओवल टैस्ट में हारी बाजी जीत भारत ने रचा इतिहास, WTC की रैंकिंग में भी निकला आगे…जाने टॉप पर किस टीम का है कब्जा?

WTC Points Table: भारत सोमवार को लंदन के ओवल में पांचवें टेस्ट में इंग्लैंड पर छह रन से रोमांचक जीत दर्ज करने के बाद विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) स्टैंडिंग में तीसरे स्थान पर पहुंच गया है।

By: Shubahm Srivastava | Last Updated: August 4, 2025 6:20:31 PM IST



WTC Points Table: भारत सोमवार को लंदन के ओवल में पांचवें टेस्ट में इंग्लैंड पर छह रन से रोमांचक जीत दर्ज करने के बाद विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) स्टैंडिंग में तीसरे स्थान पर पहुंच गया है। इस जीत से भारत ने पाँच मैचों की श्रृंखला 2-2 से बराबर कर ली और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 में अपने अभियान की सकारात्मक शुरुआत की। 

इस बीच, ओवल में हार के बाद इंग्लैंड तालिका में चौथे स्थान पर खिसक गया और लॉर्ड्स में हुए टेस्ट में धीमी ओवर गति के कारण गंवाए गए दो अंकों का उसे मलाल रहेगा।

ऑस्ट्रेलिया लिस्ट में टॉप पर

ऑस्ट्रेलिया विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 की तालिका में शीर्ष पर है, जिसने अपने अभियान की शुरुआत वेस्टइंडीज को 3-0 से हराकर की थी। श्रीलंका, जिसने बांग्लादेश के खिलाफ अपनी घरेलू श्रृंखला 1-0 से जीती थी, तालिका में दूसरे स्थान पर है।

बांग्लादेश और वेस्टइंडीज मौजूदा विश्व टेस्ट चैंपियनशिप चक्र में अब तक एक भी मैच नहीं जीत पाए हैं, जबकि न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और गत चैंपियन दक्षिण अफ्रीका ने अभी तक अपने अभियान की शुरुआत नहीं की है।

2-2 से ड्रा हुई सीरीज 

भारत ने पाँचवाँ टेस्ट मैच जीत लिया है। भारत को आज जीत के लिए चार विकेट चाहिए थे और इंग्लैंड को यह मैच जीतने के लिए 35 रन बनाने थे। मोहम्मद सिराज ने तीन और प्रसिद्ध कृष्णा ने एक विकेट लिया। भारत ने इंग्लैंड के साथ यह सीरीज 2-2 से बराबर कर ली है।

सिराज का शानदार प्रदर्शन

ओवल में आखिरी दिन इंग्लैंड को 35 रनों और भारत को 4 विकेटों की जरूरत थी। पांचवें दिन के पहले ओवर में ही क्रेग ओवरटन ने 2 चौके लगाकर इंग्लैंड को मजबूत शुरुआत दिलाई, लेकिन अगले ही ओवर में सिराज ने जेमी स्मिथ को पवेलियन भेजकर मैच को रोमांचक बना दिया। इसके बाद सिराज ने अगले ही ओवर में क्रेग ओवरटन को पवेलियन भेजकर टीम इंडिया को जीत के बेहद करीब पहुँचा दिया।

इसके बाद बारी आई प्रसिद्ध कृष्णा की, जिन्होंने जोश टंग को क्लीन बोल्ड कर इंग्लैंड का 9वां विकेट लिया। इसके बाद एक हाथ से बल्लेबाजी करने आए गस एटकिंसन और क्रिस वोक्स ने मिलकर इंग्लैंड को लक्ष्य के करीब पहुँचाया, लेकिन अंत में सिराज ने एटकिंसन को क्लीन बोल्ड कर इंग्लैंड को 367 रनों पर समेट दिया और भारतीय टीम को यादगार जीत दिलाई। इसी के साथ टेस्ट सीरीज़ 2-2 की बराबरी पर समाप्त हुई। साथ ही, सिराज ने सीरीज़ में सबसे ज़्यादा 23 विकेट भी लिए।

IND vs ENG 5th Test: भारत ने इंग्लैंड के जबड़े से छीनी जीत, रोमांचक टेस्ट मैच में 6 रन से दी मात

Advertisement