Home > विदेश > Trump इस देश में करने जा रहे थे तख्तापलट..!PM Modi के दोस्त ने अमेरिकी राष्ट्रपति पर लगाया सनसनीखेज आरोप

Trump इस देश में करने जा रहे थे तख्तापलट..!PM Modi के दोस्त ने अमेरिकी राष्ट्रपति पर लगाया सनसनीखेज आरोप

Brazil Accuses US Coup: इसी टैरिफ वॉर के बीच ब्राज़ील के राष्ट्रपति लूला दा सिल्वा ने अमेरिका द्वारा उनके देश में तख्तापलट का गंभीर आरोप लगाया है। इस खबर ने पूरी दुनिया में सनसनी मचा दी है।

By: Shubahm Srivastava | Published: August 4, 2025 3:51:00 PM IST



Brazil Accuses US Coup: अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने इस समय कई देशों पर अपना टैरिफ बम फोड़ दिया है। भारत के अलावा ब्राज़ील भी इस सूची में शामिल है। अब इसी टैरिफ वॉर के बीच ब्राज़ील के राष्ट्रपति लूला दा सिल्वा ने अमेरिका द्वारा उनके देश में तख्तापलट का गंभीर आरोप लगाया है। इस खबर ने पूरी दुनिया में सनसनी मचा दी है।

हालांकि राष्ट्रपति लूला ने यह नहीं बताया कि यह कब हुआ, लेकिन माना जा रहा है कि यह आरोप पिछले साल सितंबर महीने को लेकर लगाया गया है, जब ब्राज़ील में ट्विटर (X) पर प्रतिबंध को लेकर जनता सड़कों पर उतर आई थी।

ट्रंप और लूला में है छत्तीस का आंकड़ा

माना जा रहा है कि ट्रंप और लूला के बीच अनबन चल रही है। पिछले साल सितंबर (2024) में ब्राज़ील में राजनीतिक उथल-पुथल मच गई थी जब हज़ारों-लाखों लोग सड़कों पर उतर आए थे। पूर्व राष्ट्रपति बोल्सोनारो ने इस आंदोलन को हवा दी थी। बोल्सोनारो को ट्रंप का करीबी माना जाता है। इसके अलावा, लूला ने डॉलर के अलावा किसी अन्य मुद्रा में व्यापार करने पर भी ज़ोर दिया है।

ब्राजील की कोर्ट ने एक्स पर लगाया प्रतिबंध

दरअसल, पिछले साल सितंबर में ब्राज़ील में ‘X’ को लेकर काफ़ी हंगामा हुआ था। ब्राज़ील के सुप्रीम कोर्ट ने एलन मस्क की कंपनी ‘X’ को अपने देश में बैन कर दिया था। ‘X’ ने एक ख़ास विचारधारा वाले कुछ लोगों के अकाउंट ब्लॉक कर दिए थे। जब लोगों ने इसके विरोध में कोर्ट का दरवाज़ा खटखटाया, तो सुप्रीम कोर्ट ने ‘X’ के अधिकारियों को तलब कर लिया।

लेकिन एलन मस्क ने कोर्ट में पेश होने के बजाय अपने क़ानूनी अधिकारियों को देश छोड़ने का आदेश दे दिया। जब सुप्रीम कोर्ट ने क़ानूनी अधिकारी की नियुक्ति न करने पर नाराज़गी जताई, तो मस्क ने ब्राज़ील स्थित अपने सभी दफ़्तरों पर ताला लगा दिया। ऐसे में सुप्रीम कोर्ट ने ‘X’ को ब्राज़ील में बैन कर दिया।

एक्स का इस्तेमाल करने वालों पर 9000 डॉलर का जुर्माना

ब्राज़ील सरकार ने VPN (वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क) के ज़रिए X का इस्तेमाल करने वालों पर 9000 डॉलर का जुर्माना लगाने का आदेश दिया है। X के इस्तेमाल पर सरकार द्वारा लगाए गए भारी जुर्माने से लोग बेहद नाराज़ हैं।

ब्राज़ील के राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा टैरिफ लगाए जाने से भी बेहद नाराज़ हैं। ट्रंप की टैरिफ की धमकी पर लूला ने साफ़ कहा था कि दुनिया को किसी बादशाह की ज़रूरत नहीं है।

PAK ने US की पीठ में घुपा खंजर, Trump थे जिसके खिलाफ पीएम शहबाज ने उसी से मिलाया हाथ…अब क्या करेंगे जनरल मुनीर?

Advertisement