Home > विदेश > पाकिस्तान नहीं आ पाएंगे Imran khan के दोनों बेटे? पीछे की वजह जान रह जाएंगे हैरान

पाकिस्तान नहीं आ पाएंगे Imran khan के दोनों बेटे? पीछे की वजह जान रह जाएंगे हैरान

Imran Khan News: इमरान खान की बहन अलीमा के मुताबिक, एक का ओवरसीज सिटीजन कार्ड कहीं खो गया है और दूसरे का एक्सपायर हो गया है। अलीमा का कहना है कि दोनों ने नए सिरे से आवेदन किया है। अब देखते हैं क्या होता है? 5 अगस्त तक नया कार्ड मिलना संभव नहीं है।

By: Divyanshi Singh | Last Updated: August 4, 2025 5:54:24 PM IST



Imran Khan News: इमरान खान के दोनों बेटे कासिम और सुलेमान अब अपने पिता के लिए देशव्यापी आंदोलन में शामिल नहीं हो पाएंगे। इसकी वजह दोनों द्वारा की गई एक बड़ी गलती है। कासिम और सुलेमान के पास पहले से ही पाकिस्तान का ओवरसीज सिटीजन कार्ड था, लेकिन दोनों ही इसे ठीक से इस्तेमाल नहीं कर पाए। इस वजह से कासिम और सुलेमान अब अपने पिता की रिहाई के लिए चल रहे आंदोलन में शामिल नहीं हो पाएंगे।

क्या है वजह ? 

इमरान खान की बहन अलीमा के मुताबिक, एक का ओवरसीज सिटीजन कार्ड कहीं खो गया है और दूसरे का एक्सपायर हो गया है। अलीमा का कहना है कि दोनों ने नए सिरे से आवेदन किया है। अब देखते हैं क्या होता है? 5 अगस्त तक नया कार्ड मिलना संभव नहीं है।

दूतावास में आवेदन

पाकिस्तान के गृह राज्य मंत्री तलाल चौधरी ने स्थानीय पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि उन्हें नहीं पता कि इमरान खान के दोनों बेटों ने कार्ड के लिए कहां आवेदन किया है। अगर उन्होंने दूतावास में आवेदन किया है, तो उसकी पुष्टि की जाएगी। वीज़ा और अन्य सभी समस्याओं का समाधान उन्हें ही करना है और दूतावास ही तय करेगा कि इस बारे में क्या करना है। तलाल के अनुसार, अगर इमरान के दोनों बेटों के पास ओवरसीज़ सिटीजन कार्ड है, तो वे वीज़ा के लिए आवेदन क्यों कर रहे हैं?

India-Russia से जलनखोरी के चक्कर में बुरे फंसे Trump? अमेरिका के गाल पर चीन की तगड़ी चपत…3 सुपरपावर ने उठाया सिर

देशव्यापी आंदोलन 

रावलपिंडी की अदियाला जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने शाहबाज़ शरीफ सरकार और सेना प्रमुख असीम मुनीर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। 5 अगस्त से पीटीआई कार्यकर्ता देशभर में इमरान खान की रिहाई के लिए आंदोलन करने जा रहे हैं। इस आंदोलन का नेतृत्व इमरान की बहन आलिमा खान, खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री अली गंदरपुर और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बैरिस्टर गौहर करेंगे। इमरान खान का कहना है कि पाकिस्तान में लोकतंत्र बचाने की यह आखिरी लड़ाई है। इमरान खान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी भ्रष्टाचार के आरोपों में लंबे समय से जेल में हैं। इमरान खान की पार्टी का आरोप है कि असीम मुनीर के कहने पर उन्हें जेल से रिहा नहीं किया जा रहा है।

PAK ने US की पीठ में घुपा खंजर, Trump थे जिसके खिलाफ पीएम शहबाज ने उसी से मिलाया हाथ…अब क्या करेंगे जनरल मुनीर?

Tags:
Advertisement