Home > व्यापार > कौन है नोएडा का कनॉट प्लेस कहा जाने वाला Atta Market का मालिक ? एक दुकान की कीमत सुन पीट लेंगे माथा

कौन है नोएडा का कनॉट प्लेस कहा जाने वाला Atta Market का मालिक ? एक दुकान की कीमत सुन पीट लेंगे माथा

Atta Market:बता दें आटा मार्केट नोएडा के सेक्टर 27 में स्थित है। दरअसल, यह मार्केट आटा गाँव में स्थित है, इसलिए इसका नाम आटा मार्केट पड़ा। यह दिल्ली-एनसीआर के सबसे पुराने बाजारों में से एक है।

By: Divyanshi Singh | Published: August 4, 2025 3:06:55 PM IST



Noida Atta Market: कभी “नोएडा का कनॉट प्लेस” कहे जाने वाला नोएडा का अट्टा मार्केट देश के आर्थिक केद्र के रूप में अपनी महत्ता बढ़ा रहा है।देश भर से हज़ारों लोग रोज़गार या व्यावसायिक अवसरों की तलाश में नोएडा आते हैं। आज यहां 700 से अधिक दुकानें हैं।  नोएडा का आटा मार्केट दिल्ली के  चांदनी चौक को मात देता है। इस महंगाई के दौर में, यहाँ लोगों को बेहतरीन कपड़े कम दामों पर मिल जाते हैं। 

इस गाँव के नाम पड़ा Atta Market का नाम

बता दें आटा मार्केट नोएडा के सेक्टर 27 में स्थित है। दरअसल, यह मार्केट आटा गाँव में स्थित है, इसलिए इसका नाम आटा मार्केट पड़ा। यह दिल्ली-एनसीआर के सबसे पुराने बाजारों में से एक है।

Atta Market की स्थापना कब हुई थी?

80 के दशक में दिल्ली के चांदनी चौक की माँग थी। लोग खरीदारी के लिए चांदनी चौक जाते थे। फिर धीरे-धीरे यह मार्केट स्थापित हो गया। इस मार्केट की खास बात यह है कि गरीब से लेकर अमीर तक, यहाँ खरीदारी के लिए आते हैं।

लड़कियों के लिए, आप यहाँ से झुमके, दुपट्टा, कुर्ती और कोट कम दामों पर खरीद सकती हैं। इसके साथ ही, घरेलू सामान भी यहाँ कम दामों पर खरीदा जा सकता है। यहाँ 100 रुपये में भी कपड़े मिल जाते हैं। अच्छे बैग, जूते आदि भी कम दामों पर मिल जाते हैं। सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन से यहाँ पहुँचा जा सकता है। सुबह से ही मेट्रो के दोनों ओर बाज़ार सज जाता है।

Atta Market का मालिक कौन है?

अगर अट्टा मार्केट के स्वामित्व नोएडा प्राधिकरण करता है। साथ ही यहां समय-समय पर नोएडा प्राधिकरण दुकानों की नीलामी करता है। 

Atta Market में एक दुकान की कीमत

यहाँ एक दुकान लाखों में बिकती है। पिछले साल एक व्यक्ति एक छोटी सी दुकान के लिए तीन लाख रुपये किराए के तौर पर देने को तैयार था। यहाँ छोटी दुकानों की कीमत बहुत ज़्यादा है।

Shibu Soren Net worth: कितनी संपत्ति के मालिक थे शिबू सोरेन? CM बेटे के लिए छोड़ गए इतनी जायदात

अट्टा मार्केट में क्या-क्या मिलता है ? 

अट्टा मार्केट को नोएडा का चांदनी चौक भी कहा जाता है। यहाँ खरीदारी के साथ-साथ खाने-पीने की चीज़ें भी मिलती हैं। नोएडा में इससे बेहतर कोई बाज़ार हो ही नहीं सकता। त्योहारों के समय इस बाज़ार की रौनक और बढ़ जाती है। आप यहाँ से घरेलू सामान भी खरीद सकते हैं। यहाँ आपको घरेलू उपकरण किफ़ायती दामों पर मिल जाएँगे। त्योहारों के ख़ास मौकों पर इस बाज़ार में बिल्कुल ताज़ा सामान आता है। चीज़ों पर आपको छूट भी मिलती है। अगर आपको गाने का शौक है, तो आपको संगीत वाद्ययंत्रों की ज़रूरत ज़रूर पड़ेगी। ऐसे में अच्छे इंस्ट्रूमेंट्स खरीदना बेहद ज़रूरी है। इसके लिए आटा मार्केट सबसे बेहतर है।

किसने बनवाया था दिल्ली का कॉनॉट प्लेस, कुछ ही सौ में किराए पर मिल जाती थी दुकानें,अब कौन है CP का मालिक ?

Advertisement