Iran Pakistan Agreement: भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान ने एक बार फिर अमेरिका को धोखा दिया है। आपको याद होगा कि हाल ही में अमेरिका के बी-2 बमवर्षक विमानों ने ईरान के फोर्डो और इस्फ़हान परमाणु स्थलों पर बमबारी की थी ताकि ईरान के परमाणु कार्यक्रम को रोका जा सके। अब इसी सिलसिले में पाकिस्तान ने ट्रंप की बात को नकारते हुए ईरान के परमाणु कार्यक्रम का समर्थन किया है। आपको बता दें कि ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन इस समय पाकिस्तान के दौरे पर हैं।
शहबाज शरीफ ने किया समर्थन
अफगान समाचार एजेंसी खामा की एक रिपोर्ट के अनुसार, पाक पीएम शाहबाज़ शरीफ ने रविवार (3 अगस्त) को ईरानी राष्ट्रपति पेजेशकियन के साथ बातचीत के दौरान ईरान के परमाणु कार्यक्रम का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि ईरान का परमाणु कार्यक्रम शांति के लिए है और उसे परमाणु ऊर्जा विकसित करने का पूरा अधिकार है।
दावा ये भी किया जा रहा है कि दोनों देशों के बीच कई समझौतों पर हस्ताक्षर भी हो सकते हैं। बता दें कि पेजेशकियन शनिवार को पाकिस्तान पहुँचे हैं।
पाक ने US को दिया धोखा
आपको याद दिला दें कि अमेरिका और इज़राइल हमेशा से ईरान के परमाणु कार्यक्रम का विरोध करते रहे हैं। 2015 में अमेरिका ने परमाणु समझौते के तहत ईरान की परमाणु गतिविधियों पर प्रतिबंध लगा दिया था, लेकिन 2018 में ट्रंप ने इसे रद्द कर दिया और और कड़े प्रतिबंध लगा दिए। उसके बाद, पूरी दुनिया ने इज़राइल और अमेरिका के हमलों को देखा।
ईरान के परमाणु कार्यक्रम पर ट्रंप का रुख बेहद सख्त रहा है। अब पाकिस्तान ने ईरान का समर्थन करके अमेरिका के खिलाफ आवाज उठाई है। ज़ाहिर है कि ट्रंप इस खबर से नाखुश होंगे।
नहीं रुक रही अमेरिका की गुंडई, ट्रंप के दूत ने भारत को लेकर कही ऐसी बात, सुन खौल जाएगा खून