China Entry In India Russia Oil Deal: डोनाल्ड ट्रंप इन दिनों कई देशों को दबाने की कोशिश में लगे हुए हैं। शांति के लिए नोबेल पाने की ख्वाहिश रखने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति ने दुनिया भर में बवाल मचा रखा है। इन दिनों उनकी नजर भारत और रूस की दोस्ती पर टेढ़ी हो गई है और उन्होंने 25 प्रतिशत टैरिफ लगाकर भारत पर दबाव बनाने की कोशिश शुरू कर दी है। ट्रंप चाहते हैं कि भारत, रूस से क्रूड ऑयल खरीदना बंद कर दे लेकिन पीएम मोदी दबाव में आकर कोई फैसला नहीं ले रहे हैं। इन सबके बीच अमेरिका के गाल पर चीन की चपत लगती दिखाई दे रही है।
Trump छोड़ो अब एक और अमेरिकी ने India पर मढ़ा आरोप?
दरअसल, भारत पर ट्रंप ने टैरिफ ये बोलकर लगाया है कि वो रूस के साथ इंडिया की ट्रेड डील से खफा हैं। उन्होंने 25 प्रतिशत के बाद भी एक्स्ट्रा टैक्स की धमकी दी है। हालांकि, भारत ने किसी दबाव में ना आने का फैसला लिया है और रूस से ऑयल ट्रेड बदस्तूर जारी है। अब ट्रंप के करीबियों ने भारत पर हमला बोलना शुरू कर दिया है और हाउस के डिप्टी चीफ ऑफ स्टाफ स्टीफन मिलर ने लेटेस्ट इंटरव्यू में भारत पर रूस-यूक्रेन के बीच युद्ध की आग में घी डालने का आरोप लगाया है।
China वाला क्या मामला है?
ट्रंप के सहयोगी ने भारत पर एक और आरोप लगाया है, जो कि चीन के साथ मिलकर रूस की भलाई के लिए काम करने का है। रॉयटर्स के मुताबिक स्टीफन मिलर ने चौंकाने वाला दावा करते हुए कहा है कि रूस के साथ आयल डील के मामले में भारत और चीन एक साथ मिलकर काम कर रहे हैं। उन्होंने इस पर हैरानी भी जताई है और कहा है कि पीएम मोदी और ट्रंप के बीच रिश्ते काफी अच्छे हैं।
नहीं रुक रही अमेरिका की गुंडई, ट्रंप के दूत ने भारत को लेकर कही ऐसी बात, सुन खौल जाएगा खून
दुनिया की सुपरपावर कैसे बनेगा RIC?
बता दें कि रूस, भारत और चीन का नाम एक साथ सुनकर दुनिया के कई ताकतवर देश कांप जाते हैं। इन 3 सुपरपावर को एक करने का सपना रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने देखा है, जिसे RIC के नाम से वो फेमस भी कर चुके हैं। 2019 के जी-20 कार्यक्रम के दौरान इन तीन ताकतवर देश के लीडर्स पीएम मोदी, व्लादिमीर पुतिन और शी जिनपिंग एक साथ में हाथ में हाथ डाले फोटो भी खिंचवा चुके हैं।