टीवी और फिल्मों की दुनिया में कुछ रिश्ते ऐसे भी बने हैं जो स्क्रिप्ट से निकलकर असल ज़िंदगी तक पहुंच गए। कई बार अभिनेता-अभिनेत्रियां ऑनस्क्रीन शादी करने के बाद असल जिंदगी में भी एक दूसरे के करीब आ गए। लेकिन, कुछ ऐसे में रिश्तों की नजदीकियां बढ़ीं जिसने दर्शकों को हैरान कर दिया। जी हां, हम बात कर रहे हैं ऑनस्क्रीन भाई-बहन का किरदार निभाने वाले सितारों की। ऐसे तमाम एक्टर्स हैं जिनके बीच शूटिंग के दौरान ऐसा जुड़ाव बनता है कि वो रियल लाइफ में कपल बन जाते हैं।
आज हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसी 5 जोड़ियों के बारे में जिन्होंने पर्दे पर पहले भाई-बहन का रोल निभाया और बाद में शादी करके सबको चौंका दिया।
1- किरण करमारकर- रिंकू धवन
ये दोनों की टीवी के दमदार कलाकार हैं। कहानी घर घर की टीवी सीरियल में भाई बहन का किरदार निभा चुके किरण करमारकर और रिंकू धवन असल जिंदगी में पति पत्नी थे।
2- अमन वर्मा और वंदना लालवानी
अभिनेता अमन वर्मा जिन्होंने बॉलीवुड में भी कई फिल्मों में काम किया उन्होंने वंदना लालवानी के साथ साल 2016 में शादी रचाई थी। लेकिन, पर्दे पर उनके फैंस ने दोनों को भाई बहन का किरदार निभाते ही देखा है। बता दें, टीवी सीरियल ‘शपथ’ में दोनों को ये रोल करते देखा गया है।
3- चारू आसोपा और नीरज मालवीय
चारू आसोपा और नीरज मालवीय ने टीवी शो मेरे अँगने में भाई बहन के किरदार निभाया था। असल जिंदगी में इन दोनों ने सगाई कर ली थी। हालांकि, बाद में इनका रिश्ता टूट गया था और दोनों ने अपनी राहें जुदा कर ली थीं।
4-शिविन नारंग और दिगांगना सूर्यवंशी
दिगांगना सूर्यवंशी ने टीवी का पॉपुलर शो वीर की अरदार वीरा में शिविन नारंग की बहन का किरदार निभाया था। शो के दौरान ही दोनों में नजदीकियां आईं। और, दोनों एक दूसरे के साथ रिलेशनशिप में आ गए। हालांकि, बाद में इनका ब्रेकअप भी हो गया था।
5- दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम
टीवी के सबसे चहेते कपल्स में से एक दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम की जोड़ी पर फैंस खूब प्यार लुटाते हैं। ससुराल सिमर का सीरियल में कपल के रूप में नजर आए दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम भी ऑन स्क्रीन भाई बहन का किरदार निभा चुके हैं। इन दोनों ने सीरियल ‘कोई लौट के आया है’ में भाई बहन की भमिका निभाई थी।