Sonu Jha Murder Case: बिहार के समस्तीपुर में से एक ऐसा मामला सामने आ रहा है जिसे जानने के बाद आप सौरभ और राजा रघुवंशी हत्याकांड भी भूल जाएंगे। दरअसल, बिहार में इस शख्स की ह्त्या से कोहराम मच गया। दरअसल, 30 साल का सोनू झा पेशे से ई-रिक्शा चालक था। सोनू ने 8 साल पहले यानी 2017 में अस्मिता झा से विवाह किया और एक खुशहाल जीवन जीने के सपने देखे लेकिन, क्या पता था उसके घर मौत बनकर एक राक्षसनी आ रही है। आपकी जानकारी के लिए बता दें, दोनों दो बच्चों के माता-पिता थे। एक साल पहले हरिओम झा नाम का टीचर बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने घर आता था। हरिओम दिन में आता था, जब सोनू अपने काम पर हुआ करता था। इसी दौरान अस्मिता और हरिओम के बीच अफेयर शुरू हो गया। इसके बाद जो हुआ वो बेहद भयंकर है।
Physical होता देख दी दर्दनाक मौत
हुआ कुछ यूँ की एक रात सोनू ने अपनी पत्नी और उसके प्रेमी हरिओम को आपत्तिजनक हालत में देख लिया। इसके बाद सोनू ने अपनी पत्नी के प्रेमी हरिओम को पीटना शुरू कर दिया। वहीँ इस दौरान पति नशे में था, मौक़ा देखके पत्नी के प्रेमी ने उसे केतली और डंडों से पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। फिर बिजली के तार से उसका गला घोंट दिया। इस दौरान जब उसे लगा कि सोनू अभी ज़िंदा है तो उसे बिजली के झटके दिए गए। पत्नी की हैवानियत यहीं नहीं रुकी, अस्मिता और हरिओम ने पहले शव के सामने ही शारीरिक संबंध बनाए। फिर हरिओम वहां से फरार हो गया। वारदात को अंजाम देने के बाद अस्मिता झा सुबह उठी और चिल्लाने लगी कि सोनू की मौत करंट लगने से हो गई।
ससुर को बहु पर हुआ शक
वहीँ जब ससुर ने बहू अस्मिता के चिल्लाने की आवाज सुनी तो वो कमरे में पहुँचे। उन्होंने देखा कि दीवार पर खून के छींटे थे और बिस्तर भी खून से सना हुआ था। इस दौरान उन्हें शक हुआ कि मेरे बेटे की मौत सिर्फ करंट से नहीं हुई है बल्कि उसे मारा गया है। पुलिस को दिए बयान में सोनू के पिता ने बताया मेरे बेटे सोनू झा का शव फर्श पर पड़ा था। उसकी आँखें सूजी हुई थीं, पीठ पर डंडे से पिटाई के 10 से 15 निशान थे। साथ ही उसका बायाँ हाथ भी जला हुआ था। जिसके बाद पिता ने पुलिस से गुहार लगाई कि इस मामले पर जांच की जाए और उसके बेटे को न्याय दिलाया जाए।
जानिए क्या बोली हत्यारिन
इसके बाद हत्यारिन ने अपना गुनाह कुबूला और कहा- मैं अपने प्रेमी के साथ कमरे में थी। रात के करीब डेढ़ बजे मेरा पति सोनू नशे में धुत होकर ई-रिक्शा लेकर घर आया। मुझे और मेरे प्रेमी को मेरे पति के आने की भनक तक नहीं लगी। कमरे में आते ही मेरे पति सोनू ने मुझे मेरे प्रेमी हरिओम के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया। जिसके बाद उसने उसे दर्दनाक मौत दे दी।