Home > देश > Moradabad Crime news: ट्रेन में लगा दो आग… युवक को आया सपना और पेट्रोल बम लेकर पहुंचा रेलवे ट्रैक, अब अनोखी सनक की अंजाम भुगतेगा पूरा खानदान!

Moradabad Crime news: ट्रेन में लगा दो आग… युवक को आया सपना और पेट्रोल बम लेकर पहुंचा रेलवे ट्रैक, अब अनोखी सनक की अंजाम भुगतेगा पूरा खानदान!

अब दीपू सैनी की पृष्ठभूमि और मानसिक स्थिति की जाँच की जा रही है। आपको बता दें कि इससे पहले भी दो बार आरोपी ट्रेन पर पेट्रोल से भरी बोतल फेंक चुका है।

By: Ashish Rai | Published: August 3, 2025 10:18:48 PM IST



Moradabad Crime news: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहाँ पुलिस ने चलती ट्रेन पर पेट्रोल बम फेंकने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जैसे ही आरोपी दीपू सैनी पेट्रोल से भरी बोतल और माचिस लेकर रेलवे ट्रैक के पास पहुँचा, पुलिस ने उसे पकड़ लिया। पुलिस के मुताबिक, पूछताछ में आरोपी दीपू ने खुलासा किया कि अपने भाई की मौत के बाद उसे सपना आया था कि अगर वह चलती ट्रेन पर हमला करेगा, तो उसके भाई की मौत के ज़िम्मेदार लोगों को नुकसान होगा।

Death Penalty: एक दिन, 8 लोग, सभी को दे दी फांसी…इस मुस्लिम देश ने सभी को छोड़ा पीछे! इस साल 230 लोगों को चढ़ा चुका है सूली पर

आरोपी पहले भी दो बार ट्रेन पर पेट्रोल बम फेंक चुका है

आरोपी के इस खुलासे से पुलिस भी हैरान रह गई। पुलिस ने आरोपी के पास से पेट्रोल से भरी एक बीयर की बोतल और एक माचिस बरामद की है। अब दीपू सैनी की पृष्ठभूमि और मानसिक स्थिति की जाँच की जा रही है। आपको बता दें कि इससे पहले भी दो बार आरोपी ट्रेन पर पेट्रोल से भरी बोतल फेंक चुका है। जिससे रेलवे पुलिस और जीआरपी में हड़कंप मच गया था। अब उसे तीसरी बार गिरफ्तार किया गया है।

ऐसे पकड़ा गया आरोपी

सीओ अनिल कुमार ने जानकारी दी कि इससे पहले दीपू अब तक दो घटनाओं को अंजाम दे चुका है। आरोपी लालकुआं एक्सप्रेस और सत्याग्रह एक्सप्रेस पर पेट्रोल बम मार चुका है। पुलिस ने मामले की जाँच शुरू की तो अंदेशा हुआ कि कोई स्थानीय व्यक्ति ही ऐसी वारदात को अंजाम दे सकता है। इसके बाद सादे कपड़ों में जीआरपी और आरपीएफ की टीम तैनात की गई। शक के आधार पर ई-रिक्शा में आ रहे एक युवक की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान पुलिस को पेट्रोल से भरी एक बीयर की बोतल और एक माचिस मिली।

Shankaracharya Avimukteshwaranand: ‘भगवा आतंकवादी होगा तो…’, शंकराचार्य मालेगांव ब्लास्ट के सहारे ये किस पर साध रहे निशाना? तगड़ा सुना डाला

Advertisement