Home > व्यापार > टॉप कंपनियों को लगा झटका, तो इस कंपनी ने तोड़े कमाई के सारे रिकॉर्ड, जानें पिछले हफ्ते कैसा रहा भारतीय बाजार

टॉप कंपनियों को लगा झटका, तो इस कंपनी ने तोड़े कमाई के सारे रिकॉर्ड, जानें पिछले हफ्ते कैसा रहा भारतीय बाजार

Stock Market:बता दें पिछले हफ्ते बीएसई सेंसेक्स 863.18 अंक या 1.05 प्रतिशत टूट गया था। इस दौरान टीसीएस, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, इन्फोसिस, भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) और बजाज फाइनेंस के बाजार मूल्यांकन में 1,35,349.93 करोड़ रुपये की गिरावट आई।

By: Divyanshi Singh | Last Updated: August 3, 2025 4:22:06 PM IST



Stock Market: पीछले हफ्त शेयर बाजार में खूब उतार-चढ़ाव देखने को मिला। दुनिया भर में तनाव के बीच भारत के बजार में गिरावट देखने को मिली। इस उठा-पटक में टॉप वैल्यूबल कंपनियों की भी हालत खस्ता हो गई। टीसीएस जैसे बड़ी कंपनी को भी बड़ा नुकसान झेलना पड़ा। टीसीएस के मार्केट कैप में भारी गिरावट हुआ। वहीं कुछ ऐसी कंपनियां भी हैं जिनके मार्केट कैप में काफी बड़ा उछाल देखने को मिला। जिनमें HDFC और रिलायंस जैसी कंपनियां शामिल हैं। 

पिछले हफ्ते  देख की टॉप 10 मूल्यवान कंपनियों में से सात कंपनियों का संयुक्त बाजार मूल्यांकन 1.35 लाख करोड़ रुपये घट गया। बता दें कि इसमें टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) को बड़ा झटका लगा। 

बीएसई सेंसेक्स 863.18 अंक टूटा

बता दें पिछले हफ्ते बीएसई सेंसेक्स 863.18 अंक या 1.05 प्रतिशत टूट गया था। इस दौरान टीसीएस, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, इन्फोसिस, भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) और बजाज फाइनेंस के बाजार मूल्यांकन में 1,35,349.93 करोड़ रुपये की गिरावट आई। टीसीएस का मूल्यांकन 47,487.4 करोड़ रुपये घटकर 10,86,547.86 करोड़ रुपये रह गया। भारती एयरटेल का मार्केट कैप 29,936.06 करोड़ रुपये घटकर 10,74,903.87 करोड़ रुपये रह गया। 

किसे हुआ फायदा

रिलायंस इंडस्ट्रीज,एचडीएफसी बैंक और हिंदुस्तान यूनिलीवर को पीछले हफ्ते फायदा हुआ।इनका संयुक्त मूल्यांकन बढ़ा है। इन तीनों कंपनियों ने कुल मिलाकर 39,989.72 करोड़ रुपये जोड़ लिए। वहीं रिलायंस इंडस्ट्रीज इसमे अव्वल रहा। वह वहीं हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड की बात करें तो उसका मूल्यांकन 32,013.18 करोड़ रुपये बढ़कर 5,99,462.97 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। 

वहीं आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, टीसीएस,  भारतीय स्टेट बैंक,हिंदुस्तान यूनिलीवर,इंफोसिस, एलआईसी और बजाज फाइनेंस, भारती एयरटेल का स्थान रहा है।

हफ्ते के अंतिम दिन शेयर मार्केट का हाल

वहीं कारोबारी हफ्ते के अंतिम दिन शुक्रवार की बात करें तो उस दिन शेयर मार्केट में भारी गिरावट देखने को मिली। ट्रंप के भारत पर 25% टैरिफ  के ऐलान के बाद शुक्रवार को बाजार के दौरान काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। दलाल स्ट्रीट लाल का हाल बेहाल दिखा। वह लाला निशान के साथ बंद हुआ। वहीं अगर सेंसेक्स की बात करें तो वह करीब 585.67 अंकों की गिरावट के साथ 80,599.91 बंद हुआ। 

8th Pay Commission: सरकारी कर्मचारियों की सैलरी बढ़ने से Stock Market पर क्या प्रभाव पड़ेगा ?

Tags:
Advertisement