Dhadak 2 vs Son Of Sardaar 2 Box Office Collection Day 2: अजय देवगन और मृणाल ठाकुर की कॉमेडी फिल्म सन ऑफ सरदार 2 से दर्शकों कुछ ज्यादा ही उम्मीद लगा बैठे थे। फिल्म 1 अगस्त को बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी। अजय देवगन की इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस क्लेश धड़क 2 के साथ हुआ। दोनों ही फिल्मों से दर्शकों को केवल निराशा हाथ लगी है। हालांकि अजय देवगन की फिल्म का कलेक्शन धड़क 2 से ज्यादा रहा, लेकिन फिल्म इस बार अपना कमाल नहीं दिखा पाई है। सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की फिल्म के मेकर्स बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से काफी निराश हैं।
सन ऑफ सरदार 2 का कलेक्शन
सैकनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, शनिवार को सन ऑफ सरदार 2 का कलेक्शन 7.5 करोड़ रहा है। वहीं पहले दिन फिल्म ने 7.5 करोड़ की कमाई की थी। दोनों दिनों की कमाई मिलाकर फिल्म ने दो दिनों में नेट कलेक्शन 14.75 करोड़ तक किया है। वहीं इस फिल्म का दूनियाभर में आंकड़ा 20 करोड़ तक पहुंच गया है।
धड़क 2 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की फिल्म धड़क 2 भी 1 अगस्त को बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी। इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन बेहद निराशाजनक रहा है। ‘सैकनिल्क’ की रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्म ने पहले दिन 3.65 करोड़ रुपये की कमाई की थी। वहीं दूसरे दिन 3.75 करोड़ रुपये का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन रहा। सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की फिल्म के हालात काफी बुरे नजर आ रहे हैं।
लड़कियों का नशा करता था दाऊद इब्राहिम! बिना तलाक इस पाकिस्तानी हसीना से की शादी…’व्हाइट हाउस’ में महारानियों की तरह रहती थी दूसरी बेगम