Home > देश > Pune Engineer Suicide Case: मीटिंग में था शख्स, तभी सीने में उठा दर्द फिर लगा दी सातवीं मंजिल से छलांग…पुलिस को बाद में मिला नोट, लिखा था – मैं एक बेहतर..

Pune Engineer Suicide Case: मीटिंग में था शख्स, तभी सीने में उठा दर्द फिर लगा दी सातवीं मंजिल से छलांग…पुलिस को बाद में मिला नोट, लिखा था – मैं एक बेहतर..

Pune Engineer Suicide Case: कंपनी ने एक बयान जारी कर कहा है कि, "हमें अपने सहकर्मी के निधन का गहरा दुःख है और हमारी संवेदनाएँ उनके परिवार, मित्रों और प्रियजनों के साथ हैं।

By: Shubahm Srivastava | Published: August 2, 2025 8:43:19 PM IST



Pune Engineer Suicide Case: पुणे हिंजेवाड़ी स्थित एक प्रमुख टेक्नोलॉजी सॉल्यूशंस कंपनी में कार्यरत एक मैकेनिकल इंजीनियर (23) ने सोमवार सुबह करीब 10:15 बजे अपने कार्यालय की सातवीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली।

पीयूष अशोक कवाडे नामक यह व्यक्ति पिछले जुलाई से पुणे के हिंजेवाड़ी आईटी हब में एटलस कोप्को (इंडिया) प्राइवेट में काम कर रहा था।

हिंजेवाड़ी पुलिस के वरिष्ठ निरीक्षक बालाजी पंधारे ने बताया कि, “शव के पास से एक नोट बरामद हुआ है। यह किसी व्यक्ति विशेष को संबोधित नहीं है और इसमें लिखा है, ‘मैं एक बेहतर बेटा होता। तुम एक बेहतर बेटे के हकदार हो। मैं हर चीज में असफल रहा हूँ। कृपया इस पर अपना समय बर्बाद न करें। अपना ध्यान रखें।'” पुलिस ने बताया कि युवक नासिक का रहने वाला था।

मीटिंग में था, सीने में दर्द की शिकायत की

TOI की रिपोर्ट के मुताबिक जांच में पता चला कि वह सोमवार सुबह एक मीटिंग में था। “उसने सीने में दर्द की शिकायत की, कमरे से बाहर निकला और सातवीं मंजिल से कूद गया। उसे पास के एक अस्पताल ले जाया गया जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।”

कंपनी की तरफ से दी गई जानकारी

कंपनी ने एक बयान जारी कर कहा है कि, “हमें अपने सहकर्मी के निधन का गहरा दुःख है और हमारी संवेदनाएँ उनके परिवार, मित्रों और प्रियजनों के साथ हैं।

एक समूह के रूप में, हम उनके परिवार और सहकर्मियों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं। हमारे कर्मचारियों की भलाई और सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। हम इस घटना की परिस्थितियों की जाँच के लिए अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं।”

पुलिस ने बताया कि पीड़ित ने पुणे से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की थी। उन्होंने आगे कहा, “वह पिछले एक साल से हिंजेवाड़ी स्थित कंपनी में काम कर रहा था।”

Ahmedabad posters controversy: ‘नहीं तो गैंगरेप हो जाएगा’, इस जगह पुलिसवालों ने ही कर दिया कांड, वायरल हुई ऐसी तस्वीर देखकर गालियां दे रही जनता

Advertisement