Aadhaar face authentication banking IPPB India: अब आपको डिजिटल बैंकिंग करते समय न तो ओटीपी की ज़रूरत होगी और न ही फिंगरप्रिंट की। इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) ने एक नई सुविधा शुरू की है जिसमें आप सिर्फ़ चेहरे की पहचान से ही बैंकिंग लेन-देन कर पाएँगे।अब आपका चेहरा ही पासवर्ड बन गया है।।
यह सुविधा भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) की व्यवस्था के तहत तैयार की गई है। इसमें ग्राहक अपने चेहरे की पहचान के ज़रिए आधार प्रमाणीकरण कर पाएँगे, जिससे धोखाधड़ी की संभावना भी कम होगी।
बुज़ुर्गों और दिव्यांगों को मिलेगी राहत
यह सुविधा बुज़ुर्गों, दिव्यांगों और जिनके फिंगरप्रिंट मिट गए हैं, उनके लिए वरदान की तरह है। उन्हें बार-बार फिंगरप्रिंट लगाने या ओटीपी के झंझट से नहीं गुज़रना पड़ेगा। बस कैमरे के सामने अपना चेहरा दिखाएँ और काम हो जाएगा।
स्वास्थ्य संबंधी आपात स्थिति में भी फ़ायदेमंद
अगर कोई बीमार है, या ऐसी स्थिति है जहाँ शारीरिक संपर्क संभव नहीं है, तो यह फेस ऑथेंटिकेशन तकनीक काफ़ी उपयोगी साबित होगी। यह सुविधा सुरक्षित बैंकिंग का एक नया रास्ता खोल रही है।
आईपीपीबी के एमडी और सीईओ आर. विश्वेश्वरन ने कहा, “हम चाहते हैं कि बैंकिंग न केवल सुलभ हो, बल्कि सम्मानजनक भी हो। यह तकनीक उन लोगों को एक साथ लाने का एक तरीका है जो ओटीपी या बायोमेट्रिक्स के कारण पीछे छूट गए हैं।”