Saiyaara Actor Rajesh Kumar: मशहूर टीवी एक्टर राजेश कुमार ने फिल्म सैयारा से शानदार वापसी की है। इस फिल्म में उन्होंने अनीत पड्डा के पिता का किरदार निभाया है। ‘सैयारा’ में अहान पांडे और अनीत पड्डा ने लीड़ किरदार निभाया है। इस फिल्म ने एक बड़ी-बड़ी फिल्मों के रिकोर्ड तोड़ दिए हैं। दुनियाभर में यह फिल्म अब तक 400 करोड़ की कमाई कर चुकी है।
राजेश ने किए कई बड़े खुलासे
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान राजेश ने अपनी गंभीर आर्थिक तंगी को लेकर खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि- वह फिल्म से पहले 2 करोड़ के कर्ज में डूबे हुए थे। उनके बैंक में भी केवल 2, 500 रूपये बचे थे। मेरे पास किसी तरह की कोई आमदनी नहीं बची थी। सारे के सारे पैसे खत्म हो गए थे। मुझे ऐसा लगने लगा था कि मैं गुजारा करने के लिए भी पैसे नहीं कमा पा रहा हुं। वह दौर काफी बुरा था।
दिवालिया हो चुके थे सैयारा एकटर
राजेश ने आगे कहा कि- यह मिथ आज मैं तोड़ना चाहता हूं कि खेती सिर्फ वह लोग करते हैं, जिनके पास किसी तरह के कोई ऑप्शन नहीं बचा। आजकल कोई भी बड़ा नाम कमाकर किसान नहीं बनना चाहता है। इस सोच को बदलना चाहिए। वह खुद कुछ नहीं कमा पाते थे, तो परिवार उनकी मदद करता था।
बता दें कि, राजेश ने साल 2019 में खेती करनी शुरू कर दी थी। उन्होंने अपनी जिंदगी में काफी कुछ झेला है। उन्होंने कहा कि- मैं सचमुच दिवालिया हो चुका था। आर्थिक हालात इतने खराब हो गए थे कि जरूरत पूरी करने के लिए भी पैसे नहीं बचे थे। 24 दिन की शूटिंग के दौरान मैं दो बार यूके आया-गया। लेकिन बच्चों के लिए भी कुछ नहीं ला पाया था। अब सैयारा के बाद राजेश कुमार फिर से लोगों की नजरों में ला दिया है।