Home > मनोरंजन > ‘धड़क 2’ का रंग पड़ा फीका, ‘सन ऑफ सरदार 2’ ने लूट ली महफिल, अजय देवगन की कॉमेडी के आगे नहीं टिक पाई तृप्ति डिमरी, जानें क्या है पहले दिन की कमाई?

‘धड़क 2’ का रंग पड़ा फीका, ‘सन ऑफ सरदार 2’ ने लूट ली महफिल, अजय देवगन की कॉमेडी के आगे नहीं टिक पाई तृप्ति डिमरी, जानें क्या है पहले दिन की कमाई?

Dhadak 2 Vs Son of Sardaar 2 Day 1 Collection : अजय देवगन की फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की 'धड़क 2' पर भारी पड़ती नजर आ रही है। आईए जानें क्या रहा फिल्म के पहले दिन का कलेक्शन?

By: Preeti Rajput | Published: August 2, 2025 9:58:17 AM IST



Dhadak 2 Vs Son of Sardaar 2 Day 1 Collection : अजय देवगन की ‘सन ऑफ सरदार 2’ और सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की फिल्म ‘धड़क 2’ बड़े पर्दे पर 1 अगस्त शुक्रवार को रिलीज हो चुकी है। दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर एक दूसरे को टक्कर दे रही है। 

‘सन ऑफ सरदार 2’ का कलेक्शन 

‘सन ऑफ सरदार 2’ का निर्देशन विजय कुमार अरोड़ा ने किया है। यह फिल्म कॉमेडी से भरपूर है। इस फिल्म के पहले दिन की कमाई सिंगल डिजिट में हुई है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक,  अजय देवगन की ‘सन ऑफ सरदार 2’ बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 6.75 करोड़ रुपये की कमाई की है। हालांकि ऑफिशियल डाटा सामने आने के बाद इसमें बदलाव देखा जा सकता है। 

सोफे पर न्यूड होकर इस पोज में…Jacqueline की सिजलिंग फोटो देख फैन हो गए पानी-पानी, देखते ही डोल जाएगी नीयत

‘धड़क 2’ का कलेक्शन 

सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की ‘धड़क 2’ रोमांस से भरपुर है। इस फिल्म में प्यार, इमोशंस और ड्रामा का मिकस्चर देखने को मिलने वाला है। इस फिल्म की ओपनिंग काफी धीमी हुई है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘धड़क 2’ ने पहले दिन 3.35 करोड़ रुपये की कमाई की है। अजय देवगन की ‘सन ऑफ सरदार 2’ धड़क 2 पर भारी पड़ते नजर आ रही है। इस फिल्म का डायरेक्शन  साजिया इकबाल ने किया है। 

आखिर ‘Jawan’ ही क्यों? Shahrukh की ये 6 फिल्मे भी डिसर्व करती थीं National Awards, देखते ही फैंस के दिमाग पर छा जाता है ‘King…

बता दें कि दोनों फिल्मों की रफ्तार काफी धीमी है। सैयारा ने पहले दिन है 20 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था। फिल्म जल्द 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी। ‘सन ऑफ सरदार 2’ में काफी बड़ी स्टार कास्ट इसके बावजूद फिल्म ने अच्छी कमाई नहीं की है। लेकिन अंदाजा है कि फिल्म आने वाले दिनों में अच्छी कमाई कर लेगी। 

Advertisement