Kal Ka Mausam: 2 अगस्त को देश के अलग-अलग राज्यों में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदलने वाला है। मौसम विभाग के अनुसार, दिल्लीवासियों को लगातार 3 दिन बारिश का सामना करना पड़ सकता है। यूपी वालों को बारिश से राहत मिल सकती है, वहीं पहाड़ में रहने वालों की भी मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। तो चलिए बताते हैं कि आपके शहर में कैसा मौसम रहने वाला है।
कल दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम
2 अगस्त को दिल्ली में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है, जो पूरे हफ्ते जारी रहने की उम्मीद है। वहीं, बारिश का असर यातायात व्यवस्था पर पड़ सकता है। शाम को ऑफिस से लौटने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। लक्ष्मी नगर, पीतमपुरा, रोहिणी, दक्षिणी दिल्ली, उत्तरी दिल्ली में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।
कल यूपी में कैसा रहेगा मौसम
उत्तर प्रदेश के सभी इलाकों को 2 अगस्त को ग्रीन जोन घोषित कर दिया गया है, यानी कहीं भी बारिश की उम्मीद नहीं है। लेकिन 3 अगस्त को शाहजहाँपुर, खीरी, गोंडा, संत कबीर नगर, सीतापुर, गोंडा, सिद्धार्थनगर, गोरखपुर, मऊ, गाजीपुर, बलिया, आजमगढ़, बस्ती, बहराइच में मध्यम से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
हिमाचल और उत्तराखंड में कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग ने 2 अगस्त को हिमाचल प्रदेश के 4 जिलों सिरमौर, शिमला, कुल्लू, सोलन में भारी बारिश की संभावना जताई है। इस दौरान लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई है।
मौसम विभाग ने 2 अगस्त को उत्तराखंड के चमोली, पौड़ी गढ़वाल, रुद्र प्रयाग, बागेश्वर, नैनीताल, अल्मोड़ा, चंपावत में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान लोगों को सतर्क रहने की चेतावनी दी गई है।