Tripti Dimri Affair: बॉलीवुड में कई ऐसी एक्ट्रेस हैं जिन्होंने तमाम रिजेक्शन झेले। इनमें से कईयों ने हार मान लीं तो कुछ ने रिजेक्शन के बाद भी अपनी मेहनत बरकरार रखी। इस लिस्ट में एक नाम है बॉलीवुड अभिनेत्री तृप्ति डिमरी का। तृप्ति बॉलीवुड की उन हसीनाओं में शुमार हैं, जिन्होंने कम से कम वक्त में दर्शकों के दिलों में वो जगह बनाई जो कम लोग बना पाते हैं। शुरुआत में एक्ट्रेस ने तमाम फिल्मों में जबरदस्त काम किया फिर भी लोगों को पसंद नहीं आईं. लेकिन, रणबीर कपूर के साथ फिल्म करने के बाद तृप्ति नेशनल क्रश बन गईं।
रणबीर कपूर के साथ फिल्म एनिमल में तृप्ति एक्टर की गर्लफ्रेंड के रोल में दिखीं। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 900 करोड़ का बिजनेस किया। दर्शकों ने फिल्म में तृप्ति की एक्टिंग को खूब सराहा। एनिमल के बाद तृप्ति के पास फिल्मों की लाइन लग गई। अब एक्ट्रेस का नाम बॉलीवुड की टॉप अभिनेत्रियों में लिया जाता है।
ऐसे हुई एक्टिंग में एंट्री
दिल्ली से ताल्लुक रखने वाली तृप्ति उत्तराखंड से भी जुड़ी हैं। उनका सफर बेहद साधारण तरीके से शुरू हुआ। बचपन से ही उन्हें एक्टिंग से बेहद लगाव था। अपने स्कूल में एक फेस्ट में उन्होंने रामलीला में डायन की भूमिका निभाई। इस छोटे से रोल ने उनके अंदर एक कलाकार को जन्म दे दिया। शायद वहीं से उनके सपने को उड़ान मिली, और तकदीर उन्हें बॉलीवुड तक ले आयी। अब उन्होंने इंडस्ट्री में अपना सिक्का जमा लिया है।
ऐसे की थी करियर की शुरुआत
तृप्ति डिमरी ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग के साथ थी। मॉडलिंग करते-करते ही उन्हें एक्टिंग के मौके मिलने लगे. लेकिन, जैसे कोई भी सपने का रास्ता आसान नहीं होता। वैसे ही तृप्ति की इस मंजिल में भी कई बाधाएं आईं। उन्हें तमाम रिजेक्शन झेलने पड़े, लेकिन हार नहीं मानी। खुद पर कॉन्फिडेंस रखने वाली तृप्ति की शुरुआती कुछ फिल्में फ्लॉप रहीं। लेकिन, धीरे धीरे लोग उन्हें पहचानने लगे और वो सुपरहिट बन गईं।
दुल्हन बनने वाली है बॉलीवुड की ये हसीना, इस हैंडसम हंक के प्यार में पागल हुई एक्ट्रेस…सबके सामने Kiss कर दिया ग्रीन सिग्नल!
तृप्ति का अफेयर
करियर की शुरुआत से ही तृप्ति अपने अफेयर्स को लेकर चर्चा में रही हैं। एक्ट्रेस का नाम निर्माता कर्णेश शर्मा से जुड़ा। खबरें हैं कि इन दिनों वो सैम मर्चेंट को डेट कर रही हैं। बता दें कि कर्णेश शर्मा विराट कोहली के साले और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के सगे भाई हैं। तृप्ति ने उनके प्रोडक्शन में बनी दो फिल्म ‘कला’ और ‘बुलबुल’ में काम किया था। हालांकि, बाद में दोनों के ब्रेकअप की खबरें भी चर्चा में थीं। इन दिनों वो सैम मर्चेंट के साथ अक्सर अपनी तस्वीरें साझा करती रहती हैं। इसलिए लोग कयास लगाते हैं कि दोनों का अफेयर चल रहा है।
इन 5 Bollywood Film ने तोड़ दी बोल्डनेस की सारी हदें, भर-भरकर हैं Intimate Scene, गलती से भी ना देंखे मम्मी-पापा के सामने
तृप्ति की आने वाली फिल्में
इन दिनों तृप्ति सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ फिल्म धड़क 2 को लेकर सुर्खियों में बनी हैं। फिल्म में उनके काम को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। इसके अलावा वो अपनी अपकमिंग फिल्म ‘गुलाम 2’ में शाहिद कपूर संग नजर आने वाली हैं।