474
Romantic Films For Gen-Z : क्या आप भी Gen Z हैं यानी आप 18 से 29 साल के बीच में हैं और रोमांटिक फिल्में देखना का शोक रखते हैं, तो आज की यह खबर आपके लिए ही है। आज हम आपको लिए सैयारा की तरह ही बेहतरीन रोमांटिक और आइकॉनिक फिल्में ढुंढकर लेकर आए हैं। जिन्हें देखने के बाद आपको पता लगा कि असली रोमांस आखिर क्या होता है। रोमांस के साथ-साथ आपकों फिल्मों की कहानी भी बेहद पसंद आने वाली है।
- ‘कुछ कुछ होता है’- साल 1998 में रिलीज हुई फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक है। यह फिल्म आपकों भूलकर भी मिस नहीं करनी चाहिए। इस फिल्म में आपकों दोस्ती के साथ-साथ जबरदस्त रोमांस भी देखने को मिल पाएगी। कॉलेज लाइफ पर बनी इस फिल्म से आप खुद को रिलेट कर पाएंगे।