573
WCL 2025 Final: WCL 2025 का फाइनल मुकाबला 2 अगस्त को खेला जाएगा। ये खिताबी मुकाबला बर्मिंघम में खेला जाएगा। इल मुकाबले में पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका आमने-सामने होंगे। वहीं इससे पहले सेमीफाइनल मैच में एबी डिविलियर्स की शानदार फील्डिंग की बदौलत ऑस्ट्रेलिया को एक रन से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। पहले सेमीफाइनल में टीम इंडिया ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में पाकिस्तान के साथ खेलने से इनकार कर दिया था। इसके बाद पाकिस्तान बिना खेले ही फाइनल में पहुँच गया था।
एबी डिविलियर्स का दिखा कमाल
बता दें कि मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका चैंपियंस ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 186 रन बनाए। मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को अंतिम गेंद पर 3 रन चाहिए था। लेकिन कप्तान एबी डिविलियर्स के शानदार फील्डिंग ने ऑस्ट्रेलिया के फाइनल में पहुंचने के सपनों का चकनाचूर कर दिया। एबी डिविलियर्स के सटीक थ्रो की वजह से ऑस्ट्रेलिया को रोमांचक मुकाबले में एक रन से हार का सामना करना पड़ा। ऑस्ट्रेलियाई टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 185 रन ही बना सकी।
Australian Legends needed 3 runs off 1 ball & AB de Villiers pulled off a perfect throw to take South Africa legends to the finals of the WCL 2025.
Talk about clutchnessss.🐐🐐pic.twitter.com/3sJyALTf9e
— . (@ABDszn17) July 31, 2025
बल्ले से कुछ खास नहीं कर सके एबी डिविलियर्स
दक्षिण अफ्रीका की तरफ से मोर्ने वैन विक ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। हालाकि एबी डिविलियर्स बल्ले से कुछ खास नहीं कर सके। वह सिर्फ 6 रन बनाकर लौट गए। इसके बाद स्मट्स और विक ने दूसरे विकेट के लिए 60 गेंदों पर 111 रनों की साझेदारी की।स्मट्स ने 41 गेंदों पर 8 चौकों और 1 छक्के की मदद से 57 रनों की पारी खेली, जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज मोर्ने वैन विक ने 35 गेंदों पर 5 छक्कों और 7 चौकों की मदद से 76 रन बनाए। इन दोनों के अलावा कोई और बल्लेबाज बड़ा स्कोर नहीं बना पाया। ऑस्ट्रेलिया के लिए पीटर सिडल ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। डार्सी शॉर्ट को दो विकेट मिले। कप्तान ब्रेट ली ने एक विकेट लिया। 187 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने तेज़ शुरुआत की।
AB De Villiers Celebrating With His Family After Qualify For Final in WCL. 😍🫶#abdevilliers #WCL2025 #cricket #wcl pic.twitter.com/mdjRhLJxKQ
— Honest Cricket Fan’s (@maddiess18) August 1, 2025
तेज शुरुआत के बाद भी मुकाबले में मिली हार
दक्षिण अफ्रीका द्वारा दिए गए 187 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए, ऑस्ट्रेलियाई चैंपियंस ने तेज़ शुरुआत की। सलामी बल्लेबाज शॉन मार्श (25) और क्रिस लिन (35) ने पहले विकेट के लिए 27 गेंदों पर 45 रन जोड़े। पहला विकेट गिरने के बाद, मार्श ने डार्सी शॉर्ट (33) के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया, लेकिन मार्श के आउट होते ही ऑस्ट्रेलिया की पारी लड़खड़ा गई।ऑस्ट्रेलिया की ओर से डैनियल क्रिस्टियन ने 29 गेंदों पर 3 चौकों और 3 छक्कों की मदद से सर्वाधिक नाबाद 49 रन बनाए। इसके बाद कोई बल्लेबाज टिक नहीं सका। जिसके वजह से ऑस्ट्रेलिया की टीम 20 ओवर में सिर्फ 185 रन ही बना सकी। मुकाबला आखिरी गेंद तक चला।