Home > देश > दौड़ा-दौड़ाकर गैंगस्टर सलीम को पहुँचाया जहन्नुम, हथियार लहराते हुए गए खूंखार बदमाश, UP के मेरठ में दिखा ‘गैंग्स ऑफ़ वासीपुर’ वाला मंजर

दौड़ा-दौड़ाकर गैंगस्टर सलीम को पहुँचाया जहन्नुम, हथियार लहराते हुए गए खूंखार बदमाश, UP के मेरठ में दिखा ‘गैंग्स ऑफ़ वासीपुर’ वाला मंजर

UP News: यूपी के मेरठ से एक सनसनी भरा मामला सामने आ रहा है। दरअसल, यहाँ एक गैंगस्टर को दिन दहाड़े गोलियों से भून दिया गया। जिस गैंगस्टर को गोलियों से भूना गया वो सलीम उर्फ दीवाना उर्फ मुगली है। इस दौरान बदमाशों ने हथियार लेकर सलीम का करीब तीन किलोमीटर तक पीछा किया।

By: Heena Khan | Last Updated: August 1, 2025 2:39:04 PM IST



Gangster Saleem Murder: यूपी के मेरठ से एक सनसनी भरा मामला सामने आ रहा है। दरअसल, यहाँ एक गैंगस्टर को दिन दहाड़े गोलियों से भून दिया गया। जिस गैंगस्टर को गोलियों से भूना गया वो सलीम उर्फ दीवाना उर्फ मुगली है। इस दौरान बदमाशों ने हथियार लेकर सलीम का करीब तीन किलोमीटर तक पीछा किया। जिसके बाद उसे सिविल लाइन मार्केट में मौजूद पुलिस चौकी के सामने गोलियों से मार दिया गया। फिर बदमाश हथियार लहराते हुए वहां  से गायब हो गए। वहीँ परिजनों का कहना है कि प्रॉपर्टी डीलर सलीम को काफी समय से धमकियां मिल रही थीं, लेकिन उन्हें नहीं पता था कि आरोपी उनकी हत्या कर सकते हैं। 

इस तरह की गई हत्या 

बुधवार शाम करीब साढ़े पांच बजे वो कचहरी से बाइक से घर के लिए निकला था। लिसाड़ी गेट के शालीमार गार्डन निवासी साजिद भी उसके साथ कचहरी गया था। वो सलीम के साथ बाइक पर था। दोनों बदमाश इस दौरान कचहरी से उसका पीछा कर रहे थे। जब सलीम सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के पूर्वा शेखलाल मस्जिद से आगे हाशिम पुरा पुलिस चौकी के पास पहुंचा, तभी बाइक सवार बदमाशों ने सलीम की गोली मारकर हत्या कर दी।

बेटे के इंतजार में बाप ने तोड़ा दम! अल्जीरिया से नहीं आया शव तो सदमे से गई पिता की जान, दो मौतों से घर में मचा कोहराम

इलाके में मचा हड़कंप 

जिसके बाद  लोगों ने शोर भी मचाया, लेकिन पुलिस चौकी से बाहर नहीं आई। कुछ देर बाद पुलिस बाहर आई और कोतवाली पुलिस भी पहुंच गई। इसके बाद फोरेंसिक टीम बुलाकर जांच कराई गई। पुलिस के इस रवैये को लेकर लोगों में गुस्सा था। सुरक्षा कारणों से सीओ सिविल लाइन अभिषेक तिवारी ने सिविल लाइन के अलावा कोतवाली, लिसाड़ी गेट, नौचंदी समेत अन्य थानों की फोर्स भी मौके पर बुला ली गई।

Advertisement