The Kapil Sharma Show: द ग्रेट इंडियन कपिल शो का हर कोई दीवाना है। वहीँ इस कॉमेडी शो की दीवानगी की वजह कुछ और नहीं बल्कि इसमें काम करने वाले लोग हैं। वहीँ शो में नवजोत सिंह सिद्धू की वापसी को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। लेकिन अब फैंस इस बात को जानकार हैरान हैं कि, इस शो से कपिल के जिगरी कॉमेडियन राजीव ठाकुर को क्यों निकाल दिया गया। अपनी बेबाक टाइमिंग और कपिल शर्मा के साथ दोस्ती के लिए जाने जाने वाले राजीव के निकालें जाने के बाद फैंस निराश हैं और उनके कई सवाल मन में उठ रहे हैं।
जानिए क्या बोले राजीव
अब कॉमेडियन ने खुलासा किया है कि वह इस सीज़न में क्यों नहीं हैं। जब मीडिया ने उनसे सवाल किया, तो राजीव ने अपने चिर-परिचित अंदाज़ में मज़ाक करते हुए कहा, ‘इतने बड़े शो में कोई आराम नहीं करता, ज़ाहिर है आपको बेचैनी तो होती ही होगी।’ फिर उन्होंने कहा, ‘डेट्स मैच नहीं कर रही थीं। वह बीच-बीच में फ़ोन कर रहे थे, लेकिन मेरे पहले से ही कुछ कमिटमेंट्स थे, और मैं उन्हें तोड़ना पसंद नहीं करता।’
इस वजह से छोड़ा शो
वहीँ कॉमेडियन राजीव ने आगे बताया कि शो के 55 मिनट में उनके लिए कोई जगह नहीं थी। कॉमेडियन ने कहा, “उन 55 मिनटों में कपिल, सुनील ग्रोवर और कृष्णा अभिषेक को भी अपने स्किट और गेस्ट सेगमेंट करने थे। कोई जगह नहीं बची थी। और अगर आप किसी किरदार के साथ न्याय नहीं कर सकते, तो फिर क्या मतलब है?”